SA vs AUS Semi Final 2: दूसरे सेमीफाइनल मैच में मौसम ने बढ़ाई आफत, बारिश के कारण रुका मैच

World Cup 2023 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला आज गुरुवार यानी 16 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच कोलकाता के Eden Gardens में खेला जा रहा है, जिसमें दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि मैच के शुरूआत से ही कंगारू टीम के गेंदबाज अफ्रीका पर हावी नजर आए और मैच अभी रोमांचक मोड़ पर पहुंचा ही था कि बारिश ने खलल डाल दी।

जी हां, कोलकाता में बारिश के कारण दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा दूसरा सेमीफाइनल मैच बीच में ही रोकना पड़ा है। फैंस इस मैच के साथ ये जानने के लिए बेहद उत्सुक हैं कि आखिर भारत के बाद फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम कौन सी होगी, लेकिन बारिश ने यहां फैंस के आनंद में बाधा डाल दी है।

बारिश के कारण रुका दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कोलकाता में फिलहाल बारिश के कारण मैदान पर कवर्स डाल दिए गए हैं और बारिश के रुकने का इंतजार किया जा रहा है। इस दौरान तक का खेल देखकर ये मैच पूरी तरह से कंगारू टीम के पक्ष में जाता दिख रहा है, क्योंकि 14 ओवर का खेल हो जाने के बाद भी दक्षिण अफ्रीका महज 44 रन पर पहुंच पाई है और खास बात यह है कि इतने में ही अफ्रीकी टीम ने अपने 4 महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए हैं।

मैच का हाल

बता दें कि दक्षिण अफ्रीका की तरफ से Quinton De Kock 3(14), Temba Bavuma 0(4), Rassie Van Der Dussen 6(31) और Aiden Markram 10(20) पवेलियन वापस लौट चुके हैं। वहीं Heinriche Klassen और David Miller फिलहाल मैदान पर मौजूद हैं। वहीं कंगारू टीम की तरफ से Mitchell Starc और Josh Hazlewood ने 2-2 विकेट लिए हैं।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Pranjal Srivastava

Pranjal Srivastava hails from Lakhimpur, Uttar Pradesh but resides in New Delhi. I have completed my Bachelor of Journalism and Mass Communication (BJMC) in 2022 from International School Of Media and Entertainment Studies (ISOMES). Since then, I have worked with News24 and also as a freelance content writer. I write for various beats including national and social affairs, entertainment, sports and other beats too.