World Cup 2023 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला आज गुरुवार यानी 16 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच कोलकाता के Eden Gardens में खेला जा रहा है, जिसमें दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि मैच के शुरूआत से ही कंगारू टीम के गेंदबाज अफ्रीका पर हावी नजर आए और मैच अभी रोमांचक मोड़ पर पहुंचा ही था कि बारिश ने खलल डाल दी।
जी हां, कोलकाता में बारिश के कारण दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा दूसरा सेमीफाइनल मैच बीच में ही रोकना पड़ा है। फैंस इस मैच के साथ ये जानने के लिए बेहद उत्सुक हैं कि आखिर भारत के बाद फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम कौन सी होगी, लेकिन बारिश ने यहां फैंस के आनंद में बाधा डाल दी है।
It better rain until tomorrow, As South Africans our ancestors will work overtime for us to win #SAvsAUS pic.twitter.com/MwT63cX62l
— Kgothatso Kgopa (@kgothatsokgopa8) November 16, 2023
बारिश के कारण रुका दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कोलकाता में फिलहाल बारिश के कारण मैदान पर कवर्स डाल दिए गए हैं और बारिश के रुकने का इंतजार किया जा रहा है। इस दौरान तक का खेल देखकर ये मैच पूरी तरह से कंगारू टीम के पक्ष में जाता दिख रहा है, क्योंकि 14 ओवर का खेल हो जाने के बाद भी दक्षिण अफ्रीका महज 44 रन पर पहुंच पाई है और खास बात यह है कि इतने में ही अफ्रीकी टीम ने अपने 4 महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए हैं।
Australia doing PEAK Australia things 🙌#CWC23 #SAvAUS LIVE ▶️ https://t.co/NKJxPQslQa pic.twitter.com/1YYt0Zrett
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) November 16, 2023
मैच का हाल
बता दें कि दक्षिण अफ्रीका की तरफ से Quinton De Kock 3(14), Temba Bavuma 0(4), Rassie Van Der Dussen 6(31) और Aiden Markram 10(20) पवेलियन वापस लौट चुके हैं। वहीं Heinriche Klassen और David Miller फिलहाल मैदान पर मौजूद हैं। वहीं कंगारू टीम की तरफ से Mitchell Starc और Josh Hazlewood ने 2-2 विकेट लिए हैं।