SA vs AUS Semi Final 2 Weather Report: दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में मौसम का होगा अहम किरदार, जानें कोलकाता का वेदर अपडेट

Pranjal Srivastava
Published On:
SA vs AUS Semi Final 2 Weather Report

World Cup 2023 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला आज गुरुवार यानी 16 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच कोलकाता के Eden Gardens में खेला जाना है। ये मुकाबला दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा, जिसके लिए दोनों टीमें पूरी तरह तैयार हैं। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला बेहद ही शानदार होने वाला है, क्योंकि दोनों ही टीमों ने लीग मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है।

इस टूर्नामेंट के लीग मैचों में जहां दक्षिण अफ्रीका ने 9 में 7 मुकाबले जीते हैं और 14 अंक के साथ दूसरे पायदान पर है, तो वहीं ऑस्ट्रेलिया ने भी 9 में से 7 मुकाबले जीते हैं और 14 अंक के साथ तीसरे पायदान पर है। आज के इस नॉकआउट मुकाबले पर सबकी नजरें टिकी होने वाली हैं, क्योंकि दोनों ही टीमें मैदान पर बड़ा स्कोर कायम करने में सक्षम हैं। तो आइए इस मैच से पहले जान लेते हैं कि आज कोलकाता का मौसम कैसा रहने वाला है –

SA vs AUS Semi Final 2 Weather Report: दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में मौसम डाल सकता है खलल!

आपको बता दें कि मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार गुरुवार को कोलकाता में सुबह से बारिश की संभावना नहीं है। हालांकि शाम को यहां 30 से 60 प्रतिशत तक बारिश की आशंका जताई जा रही है। वहीं गुरुवार को कोलकाता को अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभवना जताई जा रही है।

World Cup 2023 के लिए दक्षिण अफ्रीका की स्क्वाड

टेम्बा बावुमा (C), गेराल्ड कोएत्ज़ी, क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एंडिले फेहलुकवायो, कैगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, रासी वैन डेर डुसेन, लिजाड विलियम्स।

World Cup 2023 के लिए ऑस्ट्रेलिया की स्क्वाड

पैट कमिंस (C), स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिस, सीन एबॉट, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुशेन, मिच मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम जम्पा, मिशेल स्टार्क।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On