भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज मंगलवार 26 दिसंबर से सेंचुरियन के सुपर सपोर्ट पार्क में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में पहले दिन से ही भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर फ्लॉप नजर आ रहा है। मैच के पहले दिन ना तो रोहित का जलवा देखने को मिला और ना ही विराट कुछ खास कमाल कर पाए।
हालांकि इसके बावजूद Virat Kohli ने इस मुकाबले में अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। दरअसल, विराट सेंचुरियन टेस्ट के पहले दिन 34 रनों का स्कोर पार करते ही Rohit Sharma को पछाड़ते हुए WTC के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। दरअसल, इस मुकाबले में रोहित महज 5 रनों के स्कोर पर ही आउट होकर पवेलियन लौट गए, जिसके बाद विराट ने 38 रन बनाते हुए उन्हें पछाड़ दिया है।
Virat Kohli becomes the leading run scorer for India in the WTC history. pic.twitter.com/achxdkjP7U
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 26, 2023
Virat Kohli ने हिटमैन को पछाड़ा
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विराट ने सेंचुरियन टेस्ट मैच की पहली पारी में 38 रन बनाए। इसके साथ ही उनके नाम WTC यानी World Test Championship के इतिहास में 35 मैचों की 57 पारियों में 2101 रन दर्ज हो गए हैं। इस मामले में उन्होंने रोहित शर्मा को पछाड़ दिया है, जिन्होंने WTC के इतिहास में अबतक 26 मैचों की 42 पारियों में 2097 रन बनाए हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रोहित ने अबतक WTC के 26 मैचों की 42 पारियों में कुल 7 शतक और 6 अर्धशतक लगाए हैं। वहीं दूसरी तरफ विराट ने WTC के 35 मैचों की 57 पारियों में शतक और 9 अर्धशतक अपने नाम किए हैं। ऐसे में दोनों ही खिलाड़ियों का WTC में काफी दबदबा रहा है।
सेंचुरियन टेस्ट के पहले दिन फ्लॉप रहा भारत का टॉप ऑर्डर
आपको बता दें कि सेंचुरियन टेस्ट के पहले दिन भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर बुरी तरह से फ्लॉप रहा। इस दौरान Rohit Sharma, Shubman Gill, Yashasvi Jaiswal जैसे स्टार खिलाड़ी मैच की शुरुआत में ही आउट होकर पवेलियन लौट गए। वहीं इसके बाद Virat Kohli और Shreyas Iyer ने पारी को संभालने की पूरी कोशिश की, लेकिन जहां विराट 38 रन पर आउट हो गए, तो वहीं अय्यर 31 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए।
मैच की बात करें तो फिलहाल खबर लिखे जाने तक भारतीय टीम का स्कोर 51 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 177 रनों का है। फिलहाल Jasprit Bumrah 0(12) और KL Rahul 40(75) रनों पर क्रीज पर टिके हुए हैं।