SA vs IND 2nd Test: अफ्रीकी पिच से काफी नाखुश दिखे प्रोटियाज कप्तान! डीन एल्गर ने न्यूलैंड्स की पिच को लेकर दिया बड़ा बयान

Ankit Singh
Published On:
SA vs IND 2nd Test

साउथ अफ्रीका और भारत के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच केपटाउन में खेला जा रहा है। डीन एल्गर की कप्तानी वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम ने इस मुकाबले में बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन पहली पारी में प्रोटियाज पर ही उलटफेर हो गया। दक्षिण अफ्रीकी टीम महज 55 रनों पर ही ढेर हो गई। इस दौरान प्रोटियाज के स्टार बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप रहे।

वहीं इसके बाद पहले ही दिन भारतीय टीम की पहली पारी भी सस्ते बक्से में ही समाप्त हुई। नतीजा ये रहा कि केपटाउन में पहले ही दिन कुल 23 विकेट गिरे। वहीं पहले मैच में 185 रनों की पारी खेलने वाले अफ्रीकी कप्तान Dean Elgar भी पूरी तरह फ्लॉप रहे। एल्गर जहां पहली पारी में महज दो रन बनाकर आउट हो गए। तो वहीं दूसरी पारी में भी एल्गर 28 गेंद में 12 रन पवेलियन लौट गए।

ऐसे में पहले दिन की खेल समाप्ति के बाद जब एल्गर से इस बारे में पूछा गया कि क्या अफ्रीकी पिच खराब है, तो भले ही वो अपने घर की पिच को खराब कहने से बचते नजर आए, लेकिन उन्होंने इस बात को स्वीकार किया कि न्यूलैंड्स की पिच पर बल्लेबाजों को खेलने में कठिनाई हुई।

Dean Elgar ने पिच को लेकर क्या कहा?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि डीन एल्गर ने पिच को लेकर बात करते हुए कहा कि, मैं यह नहीं कह सकता हूं कि पिच खराब है, क्योंकि व्यक्तिगत रूप से मुझे इन विकेटों पर सफलता मिली है। घरेलू जमीं पर मेरा रिकॉर्ड अच्छा है।

हालांकि इस दौरान उन्होंने दूसरे टेस्ट मैच में अपने घर की पिच पर बल्लेबाजी में कठिनाई की बात को स्वीकार किया है और साथ ही बल्लेबाजों को मानसिक रुप से मजबूती और अनुशासन के साथ बल्लेबाजी करने की बात कही है। इसके साथ ही एल्गर ने भी माना है कि पिच में काफी उछाल है, जिससे तेज गेंदबाजों को विकेट चटकाने में अच्छी मदद मिल रही है।

एल्गर ने कहा कि, जहां एनगिडी गेंदबाजी कर रहे थे उस तरफ काफी उछाल थी। इसलिए मुझे नहीं पता कि इसका क्या मतलब निकाला जाए। वहीं अफ्रीकी टीम को महज 55 रनों पर समेटने के लिए एल्गर ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर तारीफ की। उनका कहना है कि उन्होंने सही क्षेत्र में गेंदबाजी की।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On