SA vs IND: पहली पारी में सिराज ने लगाया छक्का तो दूसरी पारी में बुमराह बने काल, 6 विकेट लेकर फिर प्रोटियाज को किया पस्त

Pranjal Srivastava
Published On:
SA vs IND

भारतीय टीम ने केपटाउन में खेला जा रहा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरा टेस्ट मुकाबला 7 विकेट से अपने नाम कर लिया है और इसी के साथ सीरीज को भी 1-1 की बराबरी से समाप्त किया है। इस मैच की शुरूआत से ही ये मुकाबला भारतीयों गेंदबाजों के पंजे में रहा। जहां पहली पारी में मोहम्मद सिराज ने अपना जलवा बिखेरा, तो वहीं दूसरी पारी में Jasprit Bumrah प्रोटियाज के बल्लेबाजों के लिए काल बन गए।

दरअसल, केपटाउन टेस्ट की दूसरी पारी में बुमराह ने 6 विकेट लेकर प्रोटियाज को अपने सामने घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया है। इस दौरान बुमराह ने दूसरी पारी की शुरूआत से ही अपनी घातक गेंदबाजी का जलवा बिखेरना शुरू कर दिया और टेस्ट क्रिकेट करियर में अपना सर्वश्रेष्ट प्रदर्शन दिखाते हुए दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाकर सस्ते में पवेलियन जाने पर मजबूर कर दिया।

सिराज के बाद अब बुमराह ने लगाया छक्का

बता दें कि इस मुकाबले की दूसरी पारी में बुमराह का सबसे पहला शिकार बनें Tristan Stubbs। बुमराह की घातक गेंदबाजी के सामने स्टब्स को महज 1 रन पर ही पवेलियन वापस लौटना पड़ा। वहीं इसके बाद डेविड बेडिंघम, काइल वेरिन, मार्को जानसेन और केशव महाराज जैसे खिलाड़ियों को भी बुमराह ने सस्ते बस्ते में पैक कर पवेलियन वापस भेज दिया।

बता दें कि बुमराह ने नौवीं बार टेस्ट क्रिकेट में पांच विकेट हॉल प्राप्त किया है। यहां उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 27 रन खर्च कर छह विकेट है। वहीं इस मुकाबले में कुल मिलाकर बुमराह ने कुल 8 विकेट अपने नाम किए, जिसमें 2 विकेट पहली पारी में जबकि 6 विकेट दूसरी पारी में है।

मैच का हाल

मैच की बात करें अगर तो इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, लेकिन ये फैसला उनपर ही भारी पड़ गया था। दरअसल, पहली पारी में प्रोटियाज महज 55 रनों पर ही ढेर हो गई थी। इसके बाद भारतीय टीम ने पहली पारी में 153 रन बनाए थे। वहीं दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका ने थोड़ी मेहनत की और Aiden Markram के शतक की बदौलत 176 रन बना दिए।

इस दौरान मारक्रम ने 103 गेंदों पर 17 चौके और 2 छक्कों की बदौलत 106 रनों की पारी खेली। इसके बाद भारतीय टीम को जीत के लिए 79 रनों का लक्ष्य मिला। इस आसान लक्ष्य को ब्लू टीम ने महज 3 विकेट गंवाकर ही हासिल कर लिया और इस 5 दिवसीय मुकाबले को महज 2 दिनों में समाप्त कर दिया। वहीं भारतीय गेंदबाजों में मोहम्मद सिराज ने कुल 7, बुमराह ने 8, मुकेश कुमार ने 4 और प्रसिद्ध कृष्णा ने 1 विकेट हासिल किया।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On