आज शनिवार यानी 7 सितंबर को World Cup 2023 के चौथे मुकाबले के रुप में South Africa और Sri Lanka की भिड़ंत होनी है। ये मैच दिल्ली के Arun Jaitley Stadium में दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा। इस मैच से दोनों ही टीमें अपनी विश्व कप 2023 की जर्नी का आगाज करने वाली है। ऐसे में दोनों टीमें जीत के साथ इस टूर्नामेंट में अपना खाता खोलना चाहेंगी।
वहीं बता दें कि जहां इस विश्व कप 2023 में दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी का जिम्मा Temba Bavuma के हाथों में है, तो वहीं दूसरी तरफ श्रीलंका की कप्तानी का जिम्मा Dasun Shanaka संभाल रहे हैं। ऐसे में आइए जान लेते हैं कि हेड-टू-हेड बैटल में किस टीम का पलड़ा ज्यादा भारी रहता है –
SA vs SL Head-To-Head : हेड-टू-हेड मुकाबले में कौन किसपर है भारी?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच अब तक कुल 80 वनडे मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से 45 मैच दक्षिण अफ्रीका ने जीते हैं, जबकि 33 मैच श्रीलंका ने अपने नाम किए हैं। वहीं 1 मैच का कोई परिणाम नहीं निकला, जबकि दोनों टीमों के बीच खेला गया 1 मैच टाई रहा है।
इसके अलावा न्यूट्रल वेन्यू पर इन दोनों टीमों के बीच खेले गए 20 वनडे मुकाबलों में से दक्षिण अफ्रीका ने 12 जबकि श्रीलंका ने 8 मैचों में जीत अपने नाम की है। वहीं बता दें कि वनडे रैंकिंग में जहां दक्षिण अफ्रीका 4 नंबर पर है, तो वहीं दूसरी तरफ श्रीलंका वनडे रैंकिंग 7 नंबर पर विराजमान है।
World Cup 2023 के लिए दक्षिण अफ्रीका की स्क्वाड
टेम्बा बावुमा (C), गेराल्ड कोएत्ज़ी, क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एंडिले फेहलुकवायो, कैगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, रासी वैन डेर डुसेन, लिजाड विलियम्स।
World Cup 2023 के लिए Sri Lanka की स्क्वाड
दासुन शनाका (C), कुसल मेंडिस (VC), कुसल परेरा, पथुम निसांका, लाहिरू कुमारा, दिमुथ करुणारत्ने, सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, महीश थीक्षाना, डुनिथ वेललागे, कासुन राजिथा, मथीशा पथिराना, दिलशान मदुशंका, दुशान हेमंथा।