आज शनिवार यानी 7 सितंबर को World Cup 2023 के चौथे मुकाबले के रुप में South Africa और Sri Lanka की भिड़ंत हो रही है। ये मैच दिल्ली के Arun Jaitley Stadium में खेला जा रहा है, जिसमें टॉस जीतकर श्रीलंका ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। हालांकि ये फैसला कही ना कही लंका टीम पर ही भारी पड़ता नजर आया।
दरअसल, इस मैच में दक्षिण अफ्रीका का डबल धमाका चल गया है और मैच की शुरूआत से ही Quinton De Kock और Rassie Van Der Dussen ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए दोनों ने ही शानदार शतक जड़ दिया। दोनों की इस बेहतरीन पारी के बदौलत दक्षिण अफ्रीका एक विशाल स्कोर की तरफ जाती नजर आ रही है।
A World Cup 💯 for Rassie van der Dussen, getting there in almost a run-a-ball 🙌https://t.co/iOYLV0LUT6 #SAvSL #CWC23 pic.twitter.com/HW7hkt2Q4V
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) October 7, 2023
Quinton De Kock और Rassie Van Der Dussen ने जड़ा शतक
आपको बता दें कि इस मैच में दक्षिण अफ्रीका को पहला झटका शुरुआत में ही लग गया। दरअसल, कप्तान Temba Bavuma महज 8 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए। वहीं इसके बाद Quinton De Kock और Rassie Van Der Dussen ने दक्षिण अफ्रीका की पारी को संभालने का जिम्मा लिया और श्रीलंका के गेंदबाजों की दमदार धुनाई करते हुए दोनों ही बल्लेबाजों ने शतक जड़ दिया।
इस दौरान जहां De Kock ने 84 गेंदों में 12 चौके और 3 छक्के की मदद से 100 रनों की पारी खेली, तो वहीं दूसरी तरफ वैन डर डूसेन ने 110 गेंदों में 13 चौके और 2 छक्कों की मदद से 108 रन बनाए। दोनों ही बल्लेबाज भले ही शतक बनाते ही आउट होकर पवेलियन लौट गए, लेकिन इस दौरान दोनों ने ही साउथ अफ्रीका की पारी को एक अलग स्तर पर पहुंचा दिया।
Delhi was treated to a masterclass 👏
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) October 7, 2023
QdK falls after bringing up his first-ever WC ton 💯 https://t.co/iOYLV0LUT6 #SAvSL #CWC23 pic.twitter.com/9wD5zYtVJx
विशाल स्कोर की तरफ बढ़ती नजर आ रही है दक्षिण अफ्रीका की पारी
बता दें कि इस मैच में डी कॉक और वैन डर डूसेन के भले ही शतक लगाने के बाद पवेलियन वापस लौट गए हो, लेकिन साउथ अफ्रीका की पारी में रनों की स्पीड जरा भी कम नहीं हुई। खबर लिखे जाने तक दक्षिण अफ्रीका ने 43.3 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 342 रन बना लिए हैं। वहीं इस दौरान David Miller और Aiden Markram क्रीज पर टिके हुए हैं।य़