Shardul Thakur ने द ओवल में रचा इतिहास, इन दिग्गज खिलाड़ियों के क्लब में हुए शामिल

7 जून से इंग्लैंड में भारत और ऑस्ट्रेलिया के लिए WTC Final 2023 का मुकाबला खेला जा रहा है, जिसमें पहली पारी की समाप्ति के बाद भी ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी लग रहा है। दरअसल, पहली पारी में बल्लेबाजी करने आई ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 469 रनों का लीड रखा था, लेकिन इसके जवाब में भारत की पहली पारी 294 रनों पर ही सिमट गई।

ये भी पढ़े: T20 Blast: इस कैच का जवाब नहीं, Aneurin Donald ने सुपरमैन स्टाइल में लपका असंभव कैच, Watch Video!

Shardul Thakur 2

Shardul Thakur ने गेंद और बल्ले से किया धमाल

इस दौरे पर Shardul Thakur को भी टीम में शामिल किया गया है और उन्होंने पहली पारी के दौरान गेंद और बल्ले दोनों से ही धमाका किया है। जहां ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी के दौरान शार्दुल ने 2 महत्वपूर्ण विकेट लेकर बड़ी सफलता हासिल की। वहीं उन्होंने बल्ले से भी अपना दम दिखाया और 109 गेंदों 6 चौको की मदद से 51 रनों का पारी खेली। खास बात यह है कि इसके साथ ही शार्दुल ने इतिहास रच दिया है।

ये भी पढ़े: दौलत के मामले में भी कोहली और धोनी को भी मात देते हैं Sachin Tendulkar

FyMHnpyXwAABeYL

Lord Thakur ने रचा इतिहास

आपको बता दें कि 7 वें विकेट के लिए शार्दुल ने Ajinkya Rahane  के साथ मिलकर 109 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की। वहीं रहाणे के आउट होने के बाद उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। शार्दुल ठाकुर ने इस मैच में द ओवल के ग्राउंड में लगातार अपना तीसरा अर्धशतक पूरा कर लिया। इससे पहले उन्होंने साल 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 57(36) जबकि दूसरी पारी में 60(72) स्कोर किया था। वहीं अब उन्होंने तीसरी बार 51(109) की पारी खेलकर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

Shardul Thakur 1

इन दिग्गजों के क्लब में शामिल हुआ Shardul

शार्दुल ठाकुर तीसरे ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने बतौर मेहमान द ओवल ग्राउंड में लगातार 3 अर्धशतक स्कोर किए हैं। इसी के साथ वो ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। सर डॉन ब्रैडमैन [Sir Don Bradman (1930-1934)] और एलन बॉर्डर [Allan Border (1985-1989)] ने ये उपलब्धि हासिल की थी।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Ankit Singh

Ankit Singh hails from Bihar but resides in New Delhi. I have completed my Bachelor of Journalism and Mass Communication (BJMC) in 2022 from International School Of Media And Entertainment Studies (ISOMES). Since then, I have worked with News24 and also with South Block Digital Channel. I write for various beats including national and social affairs, entertainment, Cricket, dharam, business and other beats too. Thanks for giving me this opportunity. i am obliged and work with fullest of my ability to bring success to your organisation.