रविवार को नीदरलैंड्स के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में Team India ने अपना आखिरी लीग मैच खेला, जिसमें भारतीय टीम ने नीदरलैंड्स को 160 रनों से मात देते हुए लगातार 9वीं जीत दर्ज कर ली। इस मैच के दौरान बल्लेबाजों से लेकर गेंदबाजों तक ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक बार फिर कमाल कर दिखाया। वहीं इस दौरान एक बार फिर टीम इंडिया के स्टार ओपनर Shubman Gill ने तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली।
वहीं इसके साथ ही गिल ने इस मैच की शुरूआत में ही ऐसा गगनचुंबी छक्का जड़ा, जिसे देख फैंस के भी होश उड़ गए। गिल ने इस दौरान ऐसा छक्का लगाया, जो स्टेडियम को पार करते हुए सीधे बाहर पहुंच गई। इसके साथ ही उनका ये छक्का इस टूर्नामेंट के सबसे लंबे छक्कों की लिस्ट में भी शामिल हो गया है।
Shubman Gill ने स्टेडियम की छत पर मारा गगनचुंबी छक्का
आपको बता दें कि शुभमन गिल की तरफ से ये नजारा मैच के तीसरे ओवर में ही देखने को मिल गया। इस दौरान उनके सामने Aryan Dutt गेंदबाजी कर रहे थे। इस ओवर की पांचवीं गेंद पर गिल ने चार्ज करने का फैसला किया और नॉर्मल ड्राइव छोड़ सीधे गेंद को पूरी ताकत से हवा में उठा दिया। गिल के बल्ले से निकली गेंद हवाओं को चीरती हुई सीधे स्टेडियम की छत पर जा पहुंची और इसके बाद स्टेडियम के पार ही पहुंच गई।
उनका ये छक्का देख स्टेडियम में मौजूद सभी लोगों ने दांतों तले उंगलियां दबा ली। खास बात तो यह है कि गिल या छक्का देख टीम इंडिया के सिक्सर किंग Rohit Sharma भी दंग रह गए। भले ही गिल का ये छक्का टूर्नामेंट का सबसे लंबा छक्का ना रहा हो, लेकिन वो इस छक्के के साथ टूर्नामेंट में लगाए गए सबसे लंबे छक्कों की लिस्ट में शामिल जरुर हो गया है।
Shubman Gill ने जड़ा टूर्नामेंट का तीसरा अर्धशतक
आपको बता दें कि इस मैच के दौरान गिल ने सिर्फ 1 नहीं बल्कि चार शानदार छक्के जड़े। वहीं इसके अलावा उनके बल्ले से 3 चौके भी निकले, जिसके बदौलत उन्होंने महज 32 गेंदों में 51 रनों की शानदार पारी खेली। ये गिल के लिए विश्व कप 2023 का तीसरा अर्धशतक रहा है।
विश्व कप 2023 के सबसे लंबे छक्के –
- श्रेयस अय्यर- 106 मीटर
- ग्लेन मैक्सवेल- 104 मीटर
- श्रेयस अय्यर- 101 मीटर
- फखर जमां- 99 मीटर
- डेविड वॉर्नर- 98 मीटर
- शुभमन गिल- 95 मीटर