Shubman Gill: विश्व कप 2023 के शुरूआत में ही भारत को लगा बड़ा झटका, सिर्फ IND vs AUS मैच से ही नहीं बल्कि IND vs AFG मैच से भी बाहर रहेंगे गिल

Pranjal Srivastava
Published On:
Shubman Gill

Team India विश्व कप 2023 में अपनी शुरूआत 8 अक्टूबर को Australia के खिलाफ मैच के साथ करने वाली है। इस मैच के लिए दोनों टीमों ने मेहनत पहले से ही शुरू कर दी है। हालांकि World Cup 2023 की शुरूआत में ही भारतीय टीम को बड़ा झटका लग गया है। दरअसल, टीम के युवा बल्लेबाज Shubman Gill को चेन्नई पहुंचते ही डेंगू हो गया है।

ऐसे में पहले कहा जा रहा था कि गिल अपनी हेल्थ के कारण IND vs AUS मैच से बाहर हो गए हैं। हालांकि अब भारतीय टीम की परेशानियां और भी बढ़ती नजर आ रही हैं। दरअसल, अब खबरें आ रही हैं कि अपनी हेल्थ के कारण गिल 1 मैच नहीं बल्कि 2 मैचों से बाहर रहने वाले हैं। साथ ही ये उनके IND vs PAK मैच में भी शामिल होने पर डाउट है।

IND vs AUS के बाद IND vs AFG मैच से भी बाहर रहेंगे Shubman Gill!

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शुभमन गिल डेंगू की वजह से सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले मैच से ही नहीं बल्कि 11 अक्टूबर को अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच से भी बाहर रह सकते हैं। दरअसल, 6 अक्टूबर की सुबह ये खबर आई थी कि डेंगू की वजह से वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले पहले मैच से बाहर हो सकते हैं। वहीं कहा जा रहा था कि 6 अक्टूबर को उनका टेस्ट किया जाएगा, जिसके आधार पर आगे की जानकारी दी जाएगी।

हालांकि अब उनके टेस्ट के बाद जो नई जानकारी आ रही है, उसे सुन भारतीय फैंस को निराशा हो सकता है। दरअसल, रिपोर्ट्स में ये कहा जा रहा है कि शुभमन गिल को डेंगू से रिकवर होने में समय लग सकता है और इस वजह से वो भारत के शुरुआती दो मुकाबलों से बाहर हो सकते हैं।

बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं Shubman Gill

गौरतलब है कि शुभमन गिल इन दिनों बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। विश्व कप 2023 से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए 3 वनडे मैचों की सीरीज में गिल को 2 मैचों में शामिल किया गया था, जिसमें उन्होंने पहले वनडे में 74 जबकि दूसरे वनडे में कंगारूओं के खिलाफ सेंचुरी लगाई थी। ऐसे में IND vs AUS मैच में वो एक अहम कड़ी साबित हो सकते हैं।

वहीं इससे पहले भी Asia Cup 2023 में भी गिल ने पाकिस्तान के खिलाफ सेंचुरी जड़कर दुनिया के सामने अपनी ताकत का नमूना पेश किया था। ऐसे में उम्मीद यही है कि शुभमन गिल जल्दी से फिट होकर टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टक्कर लें। अगर ऐसा नहीं होता है, तो भारतीय टीम को गिल की अनुपस्थिति में मैच को संभालना होगा।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On