IPL 2023: Qualifier-2 में भी छाया Shubman Gill का जलवा, MI के खिलाफ जड़ा शानदार शतक

Ankit Singh
Published On:
Shubman Gill

IPL 2023 Playoffs में आज यानी 26 मई को Ahmedabad के Narendra Modi Stadium में Mumbai Indians और Gujarat Titans के बीच Qualifier-2 मुकाबला खेला जा रहा है। दोनों ही टीमें आज के मैच को जीतने के लिए पूरी तैयारी के साथ मैदान पर उतरी हैं। इस मैच में सबसे पहले Rohit Sharma ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। हालांकि उनका ये फैसला उनका लिए मुसीबत बनता नजर आ रहा है।

20230525 230305 3

Shubman Gill ने जड़ा एक और शतक

आज के मैच का टॉस भले ही MI के हिस्से में गया हो, लेकिन पहली पारी को देखते हुए लग रहा है कि आज का दिन पूरी तरह से GT का है। पहले बल्लेबाजी करने के लिए गुजरात की तरफ से ओपनिंग करने उतरे Shubman Gill ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतक जड़ दिया है। दरअसल, इस मैच में गिल ने 60 गेंदों पर 129 रनों की पारी खेली है, जिसमें 10 छक्के और 7 चौके शामिल हैं।

20230526 224353

शुभमन गिल ने जड़ा इस सीजन का तीसरा शतक

आपको बता दें कि शुभमन गिल ने इस पूरे सीजन में ही अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी का नमूना पेश किया है। सिर्फ इतना ही नहीं गिल इस सीजन में पहले ही 2 शतक लगा चुके हैं और आज उन्होंने एक बार फिर शतक लगाते हुए इस सीजन का तीसरा शतक जड़ दिया है। इसके साथ ही शुभमन गिल ने रनों के मामले में Faf Du Plessis को भी पीछे छोड़ दिया है।

images 1 1 1

मैच जीतने वाली टीम CSK से खेलेगी फाइनल

आपको बता दें कि आज का ये मैच दोनों ही टीमों के लिए करो या मरो का है। ऐसे में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी। इसी के साथ ये भी बता दें कि आज के मैच में जीतने वाली टीम सीधे IPL 2023 Final के लिए क्वालीफाई कर जाएगी, जबकि हारने वाली टीम का पत्ता इस सीजन से कट जाएगा। आज का मैच जीतने वाली टीम 28 मई को इसी स्टेडियम में Chennai Super Kings के साथ IPL 2023 Trophy के लिए फाइनल मुकाबला खेलेगी

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On