IND vs SL: फाइनल मैच में महज 50 रनों पर ढेर हुई श्रीलंका, Team India को बनाने हैं 50 ओवर में 51 रन

Ankit Singh
Published On:
IND vs SL

भारत और श्रीलंका के बीच कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाने वाले Asia Cup 2023 के फाइनल मुकाबले ने सभी क्रिकेट प्रेमियों को हैरान करके रख दिया है। इस मैच में भारतीय टीम ने ऐसा कमाल कर दिखाया है, जो किसी ने सोचा भी ना होगा। दरअसल, इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन उनका ये फैसला उन्हीं के ऊपर भारी पड़ गया। दरअसल, भारतीय गेंदबाजों के तूफान के सामने Sri Lanka की टीम महज 50 रनों पर ही ढेर हो गई।

ये भी पढ़ें: Virat Kohli: “इनके जैसा कोई नहीं”, जडेजा ने किया इशारा, Virat Kohli ने दिखाए डांस मूव्स, Watch Video!

महज 50 रनों पर ढेर हुई Sri Lanka

आपको बता दें कि इस मैच में श्रीलंका की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी तो सही, लेकिन महज 50 रनों पर ही ढेर हो गई। इस दौरान ना तो श्रीलंका के ओपनर्स का जादू चला और ना ही उनके मिडिल ऑर्डर का। भारतीय गेंदबाजों के तूफान के सामने श्रीलंका की लंका लग गई। ऐसे में अब भारतीय टीम को 50 ओवर में महज 51 रनों की जरूरत है।

ये भी पढ़ें: IND vs SL मैच से पहले ही बारिश ने फिर डाली खलल, खेल शुरू होने में हो सकती है देरी

IND vs SL मैच में गेंदबाजों ने दिखाया जलवा

दरअसल, इस मैच में भारतीय गेंदबाजों ने अति सराहनीय गेंदबाजी की। इस दौरान भारतीय टीम के तूफानी गेंदबाज Mohammed Siraj ने सबसे ज्यादा 6 विकेट हासिल किए। वहीं उनके अलावा जहां Hardik Pandya को 3 विकेट मिले, तो वहीं Jasprit Bumrah ने भी अपने नाम एक विकेट दर्ज किया। इस तरह Rohit Sharma की पलटन ने महज 15.1 ओवर में ही श्रीलंकाई पारी को 50 रनों पर रोक दिया।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On