धूप और गर्मी से Steve Smith का था बुरा हाल, मैदान में लाई गई कुर्सी, Virat Kohli आकर करने लगे डांस, Watch Video!

Ankit Singh
Published On:
Steve Smith

India और Australia के बीच खेली जाने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच बुधवार को रोजकोट में खेला जा रहा है। इस मैच मेें टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और उनका ये फैसला कही ना कही सही भी रहा, क्योंकि इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से शानदार बल्लेबाजी देखने को मिली। हालांकि इस धमाकेदार बल्लेबाजी के बीच ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भारतीय मैदान पर गर्मी और धूप से जूझते भी नजर आए।

ये भी पढ़े: 16 साल बाद धव्स्त हुआ Yuvraj Singh का रिकॉर्ड, इस बल्लेबाज ने महज 9 गेंद में जड़ दिया अर्धशतक

इंडिया की इस गर्मी का प्रभाव सबसे ज्यादा Steve Smith पर देखने को मिला। मैच के दौरान गर्मी से परेशान स्मिथ के लिए कुर्सी और बर्फ की पट्टी मंगानी पड़ी। हालांकि इस दौरान एक अजीबो-गरीब घटना देखने को मिली, जिसने कंगारू खिलाड़ियों का थकान मिटाकर उन्हे हंसने पर मजबूर कर दिया।

IND vs AUS मैच के दौरान Steve Smith हुआ गर्मी से परेशान

मैच के दौरान गर्मी और तेज धूप केे कारण Steve Smith इतना थक गए कि उनके लिए मैदान पर कुर्सी मंगानी पड़ी। ओवर ब्रेक के दौरान स्मिथ कुर्सी पर बैठे नजर आए, जबकि उनके सिर पर बर्फ की सिल्ली रखी हुई थी। इसे देखकर साफ पता लग रहा था कि भारत की गर्मी कंगारू खिलाड़ियों के बर्दाशत से बाहर है। हालांकि इस दौरान उनकी थकान को दूर करने और कंगारू खिलाड़ियों को एंटरटेन करने के लिए Virat Kohli वहां पहुंच गए और उनके सामने डांस करने लगे।

ये भी पढ़े: Asian Games 2023 में दिखा Nepal का भौकाल, मंगोलिया के खिलाफ लगा दी रिकॉर्ड्स की झड़ी

Virat Kohli का डांस देख छूटी सबकी हंसी

आपको बता दें कि विराट कोहली इस ब्रेक के दौरान स्मिथ और Marnus Labuschagne के पास पहुंचे और डांस करने लगे। उन्हें ये डांस करता देख कंगारू खिलाड़ियों की भी हंसी छूट गई। साथ ही फैंस भी उनकी इस हरकत पर ठहाके लगाने पर मजबूर हो गए।

हालांकि इस ब्रेक के बावजूद स्मिथ गर्मी से अपना पीछा नहीं छुड़ा सके और 61 गेंदों में 74 रनों की पारी खेल आउट होकर पवेलियन लौट गए। Mohammed Siraj ने उन्हें अपना शिकार बनाया और उन्हें शतक बनाने से रोक दिया।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On