हेडिंग्ले टेस्ट में पहले ही दिन Stuart Broad का कमाल, एक बार फिर David Warner को बनाया अपना शिकार, Watch Video!

Ankit Singh
Published On:
Stuart Broad

Ashes 2023 के तहत हेडिंग्ले में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच बीते दिन यानी 6 जुलाई से तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस सीरीज में 2 हार के बाद इस बार इंग्लैंड के पास इस मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया को सीरीज जीतने से रोकने का अच्छा मौका है, जिसके लिए हर एक इंग्लिश खिलाड़ी एक अगल तैयारी के साथ मैदान पर उतरा है और मैच के पहले ही दिन इसका प्रमाण इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज Stuart Broad ने दिया।

F0WgcaPWIAAalKB

ये भी पढ़े: नाइट क्लब में मुलाकात से बिना शादी बच्चे तक, क्या है Hardik Pandya की लव स्टोरी

Broad ने एक बार फिर Warner को बनाया अपना शिकार

दरअसल, तीसरे टेस्ट के पहले ही दिन Stuart Broad ने David Warner को अपना शिकार बनाकर ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका दे दिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए ये बढ़ा झटका इसलिए था, क्योंकि मैच के पहले ही ओवर में 5 गेंदों में महज 4 रन बनाकर David Warner पवेलियन लौट गए। इस विकेट के साथ तीसरे टेस्ट के पहले दिन वॉर्नर के रूप में ब्रॉड ने इंग्लैंड को पहली सफलता दिलाई।

ये भी पढ़े: नाइट क्लब में पहली मुलाकात से लेकर बिना शादी बच्चे तक, काफी दिलचस्प है Hardik Pandya की लव स्टोरी

ऐसे आउट हुए David Warner

आपको बता दें कि तीसरे टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड की तरफ से पहला ओवर डालने Stuart Broad आए और उनकी पहली ही गेंद पर वॉर्नर ने शानदार चौका जड़ दिया। इसके बाद अगली तीन गेंदे डॉट रही, लेकिन पहले ओवर की चौथी गेंद पर वॉर्नर ने बल्ला लगाया और कट लगकर गेंद स्लीप में खड़े Zak Crawley के हाथों में चली गई। ऐसे में वॉर्नर को निराश मन से सस्ते में पवेलियन लौटना पड़ा।

मैच का हाल

आपको बता दें कि पहले दिन ऑस्ट्रेलिया की टीम 269 रनों पर ही ढेर हो गई, जिसमें सबसे ज्यादा रन Mitchell Marsh ने बनाए। उन्होंने इस दौरान 118 गेंदों पर 118 रनों की पारी खेली। वहीं पहले दिन की समाप्ति तक इंग्लैंड की हालत भी कुछ खास ठीक नहीं रही और महज 68 रनों पर इंग्लैंड ने अपने 3 विकेट गंवा दिए हैं। ऐसे में सबकी निगाहें अब मैच के दूसरे दिन पर टिकी हुई हैं।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On