Team India अबतक World Cup 2023 में अजेय रही है और 6 मैचों में सभी मैच जीतकर प्वाइंट टेबल में नंबर 1 पोजिशन पर विराजमान है। फिलहाल टीम इंडिया की प्लेइंग 11 बिल्कुल परफेक्ट मानी जा रही है, लेकिन बीते दिनों बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर Hardik Pandya चोटिल हो गए थे, जिसके बाद से ही वो पिछले 2 मैचों से टीम का हिस्सा नहीं हैं।
ऐसे में उनकी जगह टीम में Suryakumar Yadav की एंट्री की गई है, जो भले ही पहले मैच में कुछ कमाल ना दिखा पाए हो, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने शानदार 49 रनों की पारी खेली थी। इसके साथ ही पांड्या की गैरमौजूदगी में Mohammed Shami ने भी पिछले 2 मैचों में धाकड़ गेंदबाजी कर सभी को अपना मुरीद बना लिया है। ऐसे में सवाल ये खड़ा होता है कि पांड्या की वापसी के बाद अय्यर, सूर्या और शमी में से कौन टीम से बाहर होगा?
Mohammed Shami शानदार फॉर्म में
गौरतलब है कि भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज Mohammed Shami को महज 2 मैचों पहले ही टीम में जगह मिली है और उन्होंने पहले मैच से ही कहर बरपाना शुरू कर दिया है। शमी ने जहां पहले मैच में 5 विकेट झटके, तो वहीं दूसरे मैच में इंग्लैंड के खिलाफ भी शमी ने 4 विकेट चटका लिए। ऐसे में उनका प्रदर्शन ही उनके फॉर्म की गवाही दे रहा है, तो टीम से उन्हें बाहर निकालने का सवाल ही नहीं उठता।
Suryakumar Yadav ने इंग्लैंड के खिलाफ की शानदार बल्लेबाजी
Hardik Pandya की जगह टीम में सूर्या कुमार यादव को एंट्री मिली। वो भी 2 मैचों पहले ही टीम में शामिल हुए और इस दौरान उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम को भले ही निराश किया हो, लेकिन बीते दिन इंग्लैंड के खिलाफ सूर्या ने अपने प्रदर्शन से फैंस का भरोसा जीत लिया है।
हार्दिक 5 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले मैच में वापसी कर सकते हैं। ऐसे में हार्दिक के पास श्रीलंका के खिलाफ एक और मैच है और अगर वो इस मैच में भी रन बना पाते हैं तो टीम में उनकी जगह भी पक्की हो जाएगी।
Shreyas Iyer का फॉर्म चल रहा है खराब
आपको बता दें कि इस दौरान जहां शमी और सूर्या ने एक मैच में ही शानदार खेल प्रदर्शन से सबका दिल जीत लिया तो वहीं दूसरी तरफ श्रेयस अय्यर का बल्ला इस टूर्नामेंट की शुरूआत से ही खामोश नजर आ रहा है। विश्व कप में अबतक खेले गए सभी 6 मुकाबलों में से किसी में भी अय्यर अपना कमाल नहीं दिखा पाए हैं।
इस दौरान उनके बल्ले से महज 1 अर्धशतक निकला है और वो 2 मैचों में नाबाद भी रहे हैं। ऐसे में अगर टीम में हार्दिक पांड्या की वापसी होती है, तो टीम से बाहर होने के सबसे ज्यादा चांस अय्यर के ही लग रहे हैं। फैंस भी ऐसा कयास लगा रहे हैं कि यदि टीम में पांड्या की वापसी होती है तो भारतीय टीम से अय्यर का पत्ता कट सकता है।