IPL 2023 की समाप्ति के बाद अब दर्शकों का मेन फोकस प्वाइंट इंग्लैंड में खेला जा रहा English T20 यानी T20 Blast बना हुआ है। इस टूर्नामेंट में भी शामिल हुई टीमों के बीच जबरदस्त घमासान देखने को मिल रहा है, ऐसे में सभी की नजरें अब इस टूर्नामेंट पर टिकी हुई हैं। आए दिन कभी कोई बल्लेबाज तो कभी गेंदबाज अपने बेहतरीन खेल प्रदर्शन से लोगों को अपना दीवाना बना लेते हैं। इस बीच इस टूर्नामेंट में एक से बढ़कर एक शानदार फील्डिंग का नमूना देखने को भी मिल रहा है। ऐसा ही कुछ अभी भी हुआ है।
ये भी पढ़ें: WTC Final 2023 से पहले फुटबॉल मैच का आनंद लेने पहुंचे Virat-Anushka, फाइनल मैच के लिए मिला था स्पेशल इन्विटेशन
Aneurin Donald का सुपरमैन स्टाइल कैच
आपको बता दें कि हाल ही में Hampshire और Somerset के बीच एक ऐसा अद्भुत कैच देखने को मिला, जिसने सभी को हैरान करके रख दिया। दरअसल, इस मैच के दौरान Tom Lammonby अपनी टीम Somerset के लिए काफी खास पारी खेल रहे थे, लेकिन Hampshire के गेंदबाजों के सामने उनकी एक भी नहीं चल रही थी। अंतत: उन्होंने गेंद को उड़ाकर खेलने का प्रयास किया और काफी हद तक उनका ये प्रयास सही भी था अगर Aneurin Donald बीच में नहीं आए होते।
What a catch by Aneurin Donald! #Blast23 pic.twitter.com/r8RCfjN17b
— Vitality Blast (@VitalityBlast) June 7, 2023
Aneurin Donald के कैच ने सभी को किया हैरान
Vitality Blast के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल ने Donald के इस कैच का वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें आप देख सकते हैं कि Tom Lammonby जैसे ही शॉट खेलते हैं, गेंद बल्ले से ठीक तरह से कनेक्ट नहीं हो पाती है और हवा में ऊपर चली जाती है। खास बात तो यह है कि गेंद ऐसी जगह पर जाती है, जहां कोई खिलाड़ी मौजूद नहीं होता, लेकिन इस बीच Aneurin Donald फुर्ती दिखाते हुए गेंद के नीचे आकर शानदार डाइव लगाकर कैच लपक लेते हैं। इस कैच पर किसी को भरोसा नहीं हो पाता, लेकिन इसके बाद वो उठकर फैंस की तरफ इशारा भी करते हैं।
ये भी पढ़ें: Sachin को Anjali से हुआ था “LOVE AT FIRST SIGHT”
मैच का हाल
आपको बता दें कि इस मैच के दौरान पहले बल्लेबाजी करते हुए Hampshire ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए। Hampshire की तरफ से J Vince ने शानदार 38 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली, जिसमें 3 चौके और 2 छक्के शामिल थे। वहीं इसके जवाब में 179 रनों का पीछा करने उतरी Somerset की टीम 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर महज 173 रन ही बना सकी और 5 रनों से हार गई।