IPL 2023 भले ही समाप्त हो गया हो, लेकिन England में खेले जा रहे T20 Blast का शानदार शो अभी भी जारी है। इस टूर्नामेंट में भी आईपीएल की तरह ही कई टीमों ने हिस्सा लिया है और हर बीतते मैच के साथ इस टूर्नामेंट का रोमांच और भी बढ़ता जा रहा है। वहीं बीते दिन इस टूर्नामेंट में Sussex और Middlesex के बीच एक शानदार मैच खेला गया, जिसमें पाकिस्तानी ऑलराउंडर Shadab Khan ने Sussex की तरफ से तूफानी पारी खेली।
Serious batting entertainment, courtesy of Shadab Khan 🔥 #Blast23 pic.twitter.com/Ag4xoHjQ8I
— Vitality Blast (@VitalityBlast) June 8, 2023
Shadab Khan ने बिखेरा जलवा
आपको बता दें कि इस मैच में Shadab Khan बल्लेबाजी करने काफी बाद में आए। ऐसे में उनके पास खेलने के लिए काफी कम गेंदे थी, लेकिन इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ा, क्योंकि उनके बल्ले से जो आग निकली उसके लिए तो कुछ गेंदें ही काफी थी।
ये भी पढ़े: T20 Blast: कैच ड्रॉप हो जाए तो उसकी भरपाई कैसे करते हैं? Ryan Higgins से लेनी चाहिए सीख, Watch Video!
दरअसल, इस मैच में Shadab Khan ने तूफानी बल्लेबाजी का नजारा पेश करते हुए महज 30 गेंदों में 4 चौके और 5 छक्के की मदद से 59 रनों की पारी खेल दी। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने विपक्षी टीम के सभी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की।
ये भी पढ़े: T20 Blast: Jake Ball ने पकड़ा Lees का अद्भुत कैच, देखने वाले हुए हैरान, Watch Video!
मैच का हाल
इस मैच की बात करें तो Shadab Khan की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के अलावा Tom Clark 39(28) और Ravi Bopara 38(26) ने भी टीम के स्कोर में महत्वपूर्ण योगदान दिया, जिसके बदौलत Sussex ने 20 ओवर तक 8 विकटों के नुकसान पर 181 रन बनाए। वहीं 182 रनों का पीछा करने आई Middlesex की टीम ने अपना पूरा जोर लगाया। यहां तक कि Stephen Eskinazi ने महज 62 गेंदों पर 94 रनों की पारी भी खेली, लेकिन इसके बावजूद भी Sussex की टीम 4 रनों से मैच जीत गई।