ऑस्ट्रेलिया को 14 दिसंबर से पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए दोनों ही टीमों का ऐलान हो चुका है। वहीं इस टेस्ट सीरीज के लिए कंगारू टीम में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज David Warner को भी शामिल किया गया है। हालांकि ये टेस्ट सीरीज वॉर्नर के लिए उनकी आखिरी सीरीज हो सकती है, क्योंकि माना जा रहा है कि इस सीरीज के बाद डेविड वॉर्नर टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं।
ऐसे में वॉर्नर के संन्यास पर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने एक समारोह आयोजन करने का प्लान किया है। हालांकि बोर्ड के इस फैसले पर ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व तेज गेंदबाज Mitchell Johnson ने बीते दिनों सवाल खड़े किए थे। दरअसल, उनका कहना था कि वॉर्नर बॉल टेंपरिंग में दोषी पाए गए थे। ऐसे में उनके लिए बोर्ड को कोई सम्मान समारोह का आयोजन नहीं करना चाहिए। हालांकि अब उनके इस बयान पर वॉर्नर के मैनेजर ने पलटवार किया है।
David Warner के मैनेजर ने मिचेस जॉनसन पर किया पलटवार
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Mitchell Johnson के इस बयान के बाद अब डेविड वॉर्नर के मैनेजर जेम्स एर्स्किन ने जॉनसन पर पलटवार करते हुए कहा है कि, “उनका वार्नर के चयन पर सवाल उठाना सही नहीं है। उन्होंने एशेज में अपनी आखिरी टेस्ट पारी के दौरान अर्धशतक बनाया था और एकदिवसीय विश्व कप में भी शानदार बल्लेबाजी की थी। डेविड अच्छी फॉर्म में हैं। भगवान का शुक्र है कि मिचेल जॉनसन टेस्ट चयनकर्ता नहीं हैं।”
Mitchell Johnson didn't hold back 😳#AustralianCricketTeam @Portalcoin #DavidWarner #MitchellJohnson #AUSvPAK #Cricket #CricTracker pic.twitter.com/JVKfsirq21
— Mr. Anshu (@MrAnshu90) December 3, 2023
Mitchell Johnson ने बोर्ड के फैसले पर खड़े किए थे सवाल
दरअसल, जैसे ही ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने वॉर्नर की विदाई पर समारोह प्लान करने का ऐलान किया था। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन ने उसपर सवाल खड़े करते हुए कहा था कि, “पांच साल हो गए हैं और डेविड वॉर्नर को अभी भी गेंद से छेड़छाड़ कांड का सच पता नहीं चला है। अब जिस तरह से वह बाहर जा रहे हैं वह उसी अहंकार और हमारे देश के प्रति अनादर पर आधारित है।”
Mitchell Johnson ने आगे कहा था कि, “जैसा कि हम डेविड वार्नर की विदाई श्रृंखला की तैयारी कर रहे हैं, क्या कोई मुझे बता सकता है कि ऐसा क्यों? और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट इतिहास के सबसे बड़े घोटालों में से एक के केंद्र में रहने वाले खिलाड़ी को हीरो की तरह विदाई क्यों दी जानी चाहिए?”