World Cup 2023 अब अपनी समाप्ति के आखिरी चरण पर है। इस टूर्नामेंट में अब सिर्फ फाइनल शोडाउन ही बचा हुआ है, जो 19 नवंबर को अहमदाबाद के Narendra Modi Stadium में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाना है। ऐसे में इस फाइनल मुकाबले को और भी शानदार बनाने के लिए कुछ खास तैयारियां की गई हैं, जिसमें एयर शो भी शामिल है।
Air show with National Anthem of India preparation at Narendra Modi Stadium. 🇮🇳
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 17, 2023
– This is beautiful. [ICC] pic.twitter.com/08fhHf8IGq
IND vs AUS Final मुकाबले से पहले होगा ‘एयर शो’
आपको बता दें कि मौजूदा जानकारी के मुताबिक, भारतीय वायुसेना की ‘सूर्य किरण एरोबैटिक टीम’ फाइनल मैच से पहले नरेंद्र मोदी स्टेडियम के ऊपर अपना एयर शो पेश करेगी। रक्षा विभाग के गुजरात के जनसंपर्क अधिकारी की तरफ से ये जानकारी साझा की गई है और बताया गया है कि ये टीम करीब 10 मिनट तक अपना एयर शो करेगी। गौरतलब है कि इस फाइनल मुकाबले को लेकर पहले से ही फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज बना हुआ है। ऐसे में अब ये खास तैयारी उनके क्रेज को दोगुना करने वाली है।
THE GRAND CELEBRATION ON 19TH NOVEMBER…!!!!
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 16, 2023
– Closing Ceremony of the World Cup.
– Indian Air Force will perform an air show.
– Bollywood stars will attend the match.
– PM Narendra Modi will attend the match. pic.twitter.com/plX3khQukr
PM Modi भी बन सकते हैं फाइनल मुकाबले का हिस्सा!
वहीं एयर शो के अलावा खबरें यह भी आ रही हैं कि पीएम मोदी भी भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया फाइनल मैच देखने के लिए 19 नवंबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंच सकते है। इतना ही नहीं बल्कि इस महामुकाबले में कई दिग्गजों और सितारों की एंट्री की खबरें भी आ रही हैं। जानकारी के मुताबिक भारतीय टीम के पूर्व विश्व विजेता कप्तान MS Dhoni और Kapil Dev भी अपने परिवार संग इस अहम मुकाबले का हिस्सा बन सकते हैं।