IPL 2023 Final में Key Players साबित होंगे ये 6 खिलाड़ी, इस सीजन में अपने प्रदर्शन से किया है सबको हैरान

Ankit Singh
Published On:
Cricketyatri Ft Image

IPL 2023 Playoff में बीते दिन Qualifier-2 मुकाबला Mumbai Indians और Gujarat Titans के बीच Ahmedabad के Narendra Modi Stadium में खेला गया, जिसमें GT ने MI को 62 रनों से करारी मात दे दी। इस जीत के साथ गुजरात टाइटंस ने IPL 2023 Final में अपनी जगह पक्की कर ली है, जबकि हारने के बाद Mumbai Indians इस लीग से बाहर हो चुकी है।

images 1 16

ये खिलाड़ी साबित होंगे Key Players

गौरतलब है कि दोनों ही टीमों में दिग्गज खिलाड़ियों की कमी नहीं है, लेकिन इसके बावजूद भी दोनों टीमों में कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जिन पर इस मैच में सबकी नजरें टिकी होंगी। आइए जानते हैं कौन हैं ऐसे खिलाड़ी-

Gujarat Titans

images 1 5 1

1.      शुभमन गिल (Shubman Gill)

गुजरात टाइटंस के लिए पिछले कई मैचों के हीरो रहे Shubman Gill इस मैच के Key Players में से एक हैं, जिनपर सबकी नजरें टिकी होंगी। इस सीजन में गिल ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से अच्छे-अच्छे गेंदबाजों को पानी पिलाया है। इस सीजन में गिल ने अब तक 851 रन स्कोर किए हैं, जिसमें 3 शतक भी शामिल हैं। ऐसे में वो चेन्नई के गेंदबाजों के लिए काल साबित हो सकते हैं।

images 31 1

2.      मोहम्मद शमी (Mohammed Shami)

अगर शुभमन गिल इस सीजन के स्टार बल्लेबाज है तो इसी टीम के दिग्गज गेंदबाज Mohammed Shami को इस सीजन का स्टार गेंदबाज कहा जा सकता है। इस सीजन अब तक उन्होंने 16 मैचों में जबरदस्त गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 28 विकेट लिए है। इसी के साथ इस सीजन के Purple Cap पर भी उन्हीं का कब्जा है। वहीं इस सीजन के पावरप्ले में 17 विकेटों के साथ शमी IPL के इतिहास में एक सीजन के पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं।

images 1 17

3.     राशिद खान (Rashid Khan)

Gujarat Titans के पास शमी के अलावा भी एक और घातक गेंदबाज मौजूद हैं और वो हैं Rashid Khan। राशिद ने इस सीजन एक बार फिर अपनी गूगली से अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों को चकमा दिया है। इस सीजन में अब तक राशिद ने 16 मैचों में कुल 26 विकेट झटके हैं।

Chennai Super Kings

images 1 18

1.      डेवोन कॉन्वे (Devon Conway)

Chennai Super Kings के ओपनर Devon Conway के लिए आईपीएल का ये सीजन काफी दमदार रहा है। उन्होंने अपनी तूफानी बल्लेबाजी का कई बार प्रदर्शन किया है और अपनी टीम को शानदार शुरुआत दिलाने में भी मदद की है। इस सीजन के 15 मैचों में कॉन्वे ने 625 रन स्कोर किए हैं।

images 1 19

2.      ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad)

Devon Conway के साथ ही चेन्नई के दूसरे ओपनर Ruturaj Gaikwad ने भी अपनी शानदार बल्लेबाजी से सभी को हैरान किया है। भले ही ये सीजन उनके पिछले सीजन की तरह ना गया हो, लेकिन इसके बावजूद भी उनके बल्ले से चेन्नई के लिए काफी महत्वपूर्ण रन आए हैं।

images 1 20

3.      दीपक चाहर (Deepak Chahar)

गुजरात के पास अगर Powerplay Destroyer के रूप में मोहम्मद शमी जैसे गेंदबाज हैं, तो वहीं चेन्नई के पास Deepak Chahar हैं, जिनके हाथ में पावरप्ले का विकेट लेने की जिम्मेदारी होती है। इस सीजन में भी उन्होंने कई टीमों के खिलाफ ओपनर बल्लेबाजों के पावरप्ले में ही चलता कर पवेलियन का रास्ता दिखाया है। ऐसे में आज के मैच में वो शुभमन गिल का विकेट चटकाने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On