IPL 2023 में बीते दिन Chennai Super Kings और Gujarat Titans के बीच आखिरी मुकाबला खेला जाना था। हालांकि Ahmedabad के Narendra Modi Stadium में होने वाला ये Final Showdown शुरू भी नहीं हो सका, क्योंकि बारिश ने फाइनल के लिए की गई सभी तैयारियों और सभी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। ऐसे में इस मैच के Reserve Day यानी 29 मई सोमवार को खेले जाने का फैसला लिया गया है।
MS Dhoni के लिए होगा ये IPL Career का 11वां फाइनल
आपको बता दें कि साल 2008 में IPL की शुरुआत से ही MS Dhoni हर साल इस टूर्नामेंट का हिस्सा रहे हैं और उन्होंने अब तक कुल 10 बार अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाया है, जिसमें से 4 बार IPL Trophy पर अपना कब्जा भी जमाया है। वहीं इस बार मैदान में कदम रखते ही MS Dhoni के लिए ये मैच उनके करियर का 11वां फाइनल मुकाबला बन जाएगा।
MS Dhoni रचेंगे इतिहास
सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि आज के Final Showdown मैच मैदान पर कदम रखते ही धोनी अपने आईपीएल करियर का 250 मैच खेलना का रिकॉर्ड पूरा कर लेंगे। ऐसा कारनामा करने वाले धोनी इकलौते बल्लेबाज बन जाएंगे। इसका मतलब यह है कि इस मैच में मैदान पर कदम रखते ही धोनी एक इतिहास रच देंगे।
ये हैं IPL में सबसे ज्यादा फाइनल मुकाबले खेलने वाले प्लेयर
- महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) – 10
- सुरेश रैना (Suresh Raina) – 8
- रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) – 7
- ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) – 7
- अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) – 7
- रोहित शर्मा (Rohit Sharma) – 6