T20 Blast: Shaheen Afridi के इस किलर यॉर्कर ने Jos Buttler के उड़ाए होश, कुछ करने से पहले ही हो गए क्लीन बोल्ड, Watch Video!

Ankit Singh
Published On:
Cricketyatri Ft Image

इन दिनों इंग्लैंड में खेले जा रहे T20 Blast को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। आए दिन इस टूर्नामेंट में बल्लेबाजों या गेंदबाजों के अलग-अलग कारनामे देखने को मिल रहे हैं। वहीं IPL 2023 की समाप्ति के बाद कई दिग्गज विदेशी खिलाड़ी भी इस टूर्नामेंट का हिस्सा बन गए हैं। आईपीएल 2023 में Rajasthan Royals की तरफ से धमाकेदार बल्लेबाजी करने वाले दिग्गज बल्लेबाज Jos Buttler भी इस टूर्नामेंट का हिस्सा बने हैं। हालांकि बीते दिन मैच में उनका सामना पाकिस्तान के तेज गेंदबाज Shaheen Afridi से हो गया।

ये भी पढ़े: Viral Video: बाल-बाल बचे अंपायर, Ravindra Jadeja ने सुपरहीरो की तरह बचाई जान, Watch Video!

T20 Blast 8

Shaheen Afridi और Jos Buttler में हुई टक्कर

आपको बता दें कि हाल ही में T20 Blast के एक मैच में Jos Buttler और Shaheen Afridi आमने- सामने आ गए। इस दौरान दोनों की टक्कर पर सभी फैंस की नजरें टिकी हुई थी, क्योंकि दोनों ही खिलाड़ी अपने-अपने टैलेंट का सिक्का दुनियाभर में चला चुके हैं। जहां एक तरफ Jos Buttler की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जगजाहिर है, तो वहीं दूसरी तरफ Shaheen Afridi की गेंद का सामने अच्छे-अच्छे दिग्गजों ने घुटने टेके हैं। ऐसे में सभी ये देखना चाहते थे कि आखिर दोनों में से कौन बाजी मार पाता है।

ये भी पढ़े: SKY Net Worth: करोड़ों की संपत्ति के साथ कई लग्जरी गाड़ियों के भी मालिक हैं Surya Kumar Yadav, जानें SKY का नेटवर्थ

Afridi ने किया Jos Buttler को क्लीन बोल्ड

गौरतलब है कि शाहिन अफरीदी मैदान पर अपने किलर यॉर्कर के लिए जाने जाते हैं और बटलर के खिलाफ भी उन्होंने अपने इसी हथियार का इस्तेमाल किया। हालांकि बटलर उनके सटीक यॉर्कर को पढ़ भी नहीं पाए और इससे पहले की वो कुछ सोच पाते और बल्ला चला पाते। अफरीदी की गेंद बटलर के स्टंप को निशाना बना चुकी थी। ऐसे में दोनों के बीच की इस टक्कर के विजेता पाकिस्तानी गेंदबाज शाहीन अफरीदी रहे।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On