Cricket Record: ये हैं महिला टेस्ट क्रिकेट इतिहास के एक मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली टॉप 5 खिलाड़ी, देखें लिस्ट

Ankit Singh
Published On:
Cricket Record

क्रिकेट के प्रति लोगों का प्रेम तो जगजाहिर है, लोग इस खेल को दिल से पसंद भी करते हैं और सभी खिलाड़ियों पर जमकर प्यार भी लुटाते हैं। जहां एक तरफ बल्लेबाजों के लिए कई फैंस का प्यार उमड़ता है, तो वहीं कई गेंदबाज भी अपने प्रदर्शन से लोगों का दिल जीतते नजर आते हैं। वहीं इन दिनों पुरुषों के अलावा महिला क्रिकेट की भी फैन फॉलोइंग बढ़ती ही जा रही है।

ये भी पढ़े: Cricket Record: ये हैं महिला टेस्ट क्रिकेट इतिहास के एक मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टॉप 5 खिलाड़ी, देखें लिस्ट

दुनिया भर के लाखों लोग आज के समय में महिला क्रिकेट के भी दीवाने होते जा रहे हैं। ऐसे में आज हम Cricketyatri के माध्यम से आपके लिए ऐसी टॉप 5 महिला खिलाड़ियों की लिस्ट लाए हैं, जिन्होंने महिला टेस्ट क्रिकेट इतिहास के एक मैच में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं।

ये भी पढ़े: Ashleigh Gardner ने एक पारी में 8 विकेट लेकर रचा इतिहास, इस कामयाबी के साथ गार्डनर ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

महिला टेस्ट क्रिकेट इतिहास के एक मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली टॉप 5 खिलाड़ी

आपको बता दें कि महिला टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एक मैच में अब तक सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड पाकिस्तान की दिग्गज गेंदबाज Shaiza Khan के नाम दर्ज है, जिन्होंने साल 2004 में West Indies-W टीम के खिलाफ एक ही मैच में 13 विकेट झटके थे।

Fzez0b XgAIUCeZ

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर Ashleigh Gardner का नाम आता है, जिन्होंने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ Women’s Ashes 2023 के इकलौते टेस्ट मैच में 12 विकेट झटके हैं। वहीं इस लिस्ट में 11 विकेट के साथ तीसरे और चौथे नंबर पर क्रमश: Betty Wilson और Julia Greenwood का नाम आता है।  इसके अलावा पांचवें नंबर पर Lucy Pearson के नाम भी 11 विकेट दर्ज हैं।

यहां देखें लिस्ट-

शाजिया खान (Shazia Khan) – 13/226 (vs West Indies)

एश्ले गार्डनर (Ashleigh Gardner) – 12/165 (vs England)

बेटी विल्सन (Betty Wilson) – 11/16 (vs England)

जूलिया ग्रीनवुड (Julia Greenwood) – 11/63 (vs West Indies)

लुसी पियरसन (Lucy Pearson) – 11/107 (vs Australia)

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On