What A Catch!: “भाई Bumrah, अब तो कर ही ले शरम थोड़ी सी”, Disabled Cricket खिलाड़ी ने हवा में उड़कर लपका कैच, जुनून देख लोगों ने बुमराह को कर दिया ट्रोल, Watch Video!

Ankit Singh
Published On:
What A Catch!

भारत देश में क्रिकेट के लिए प्रेम तो जग जाहिर है। यहां आपको हर गली, हर मोहल्ले में क्रिकेट प्रेमी मिल ही जाते हैं। छोटी उम्र के बच्चों के लेकर बड़े-बड़े लोग तक इस खेल से प्यार करते हैं और इसे काफी पसंद करते हैं और हमारे क्रिकेट के खिलाड़ी हमारे इस प्यार को बरकरार रखने के लिए पूरी कोशिश करते रहते हैं। ऐसा ही कुछ देखने को मिला Disabled Cricket के खिलाड़ियों में भी।

ये भी पढ़े: WTC Final 2023 में भी तहलका मचाने को तैयार है Ishan Kishan, प्रैक्टिस नेट के दौरान बॉल को भेजा बाउंड्री पार, Watch Video!

Disabled खिलाड़ी ने हवा में उड़कर लपका खतरनाक कैच

आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें Disabled Cricket के मैच के Visuals  देखने को मिल रहे हैं। दरअसल, इस मैच में खेल रहे Disabled खिलाड़ी के जुनून को देख लोगों के होश उड़ गए हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक गेंदबाज जो बैसाखी के सहारे गेंदबाजी कर रहा है, बल्लेबाज के शॉट लगाते ही हवा में छलांग लगा के एक शानदार कैच (Incredible Catch) लपक लेता है। इस खिलाड़ी का खेल के लिए प्रेम और जुनून देख लोग जमकर खिलाड़ी की तारीफ कर रहे हैं।

1632005363 jasprit bumrah gettyimages 1204117274 1

ये भी पढ़े: WTC Final 2023 से पहले Yashasvi Jaiswal को सीख देते नजर आए King Kohli, Watch Video!

Jasprit Bumrah हुए ट्रोल

गौरतलब है कि Disabled होकर भी इस खिलाड़ी का क्रिकेट के लिए जोश और प्रेम देख लोग पागल हुए जा रहे हैं, लेकिन वहीं अब इस चीज को लेकर Indian Cricket Team के दिग्गज गेंदबाज Jasprit Bumrah को सोशल मीडिया यूजर्स ने अपने निशाने पर ले लिया है और उन्हें शर्म करने के लिए बोल रहे हैं। लोग इस Disabled खिलाड़ी का जोश देख Jasprit Bumrah पर तंज कस रहे हैं। अब ऐसा क्यों ये भी जान लेते हैं-

pic 2 1

चोट के कारण लंबे समय से रेस्ट पर हैं बुमराह

दरअसल, जसप्रीत बुमराह की चोट टीम इंडिया के सिरदर्द बनी हुई है। पीठ की चोट से जूझ रहे जसप्रीत बुमराह को आखिरी बार पिछले साल 25 सितंबर 2022 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए मैच में देखा गया था। उसके बाद उनके चोटिल होने की खबर आई और तभी से उनके फैंस उनके एक्शन में लौटने का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन अबतक उनके वापस लौटने की कोई जानकारी सामने नही आई है। खबरें हैं कि अपनी इस चोट के कारण बुमराह Asia Cup का हिस्सा भी नहीं रह पाएंगे। वहीं ICC World Test Championship में भी उन्हें जगह नहीं दी गई है। इसके अलावा हाल ही में हुए IPL 2023 में भी वो नहीं दिखे थे। रिपोर्ट्स की मानें तो बुमराह इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले One Day World Cup में वापसी कर सकते हैं, लेकिन इस खबर की भी अब तक कोई पुष्टि नहीं हुई है।  

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On