Ashes 2023: Pat Cummins के विनिंग शॉट लगाते ही ड्रेसिंग रूम में दिखा खिलाड़ियों का जोश, डांस करते नजर आए खिलाड़ी

Pranjal Srivastava
Published On:
Cricketyatri Ft Image

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंग्लैंड के एजबेस्टन में 16 जून से ही Ashes 2023 का पहला मुकाबला खेला जा रहा था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट से इंग्लैंड को हरा दिया है। दोनों ही टीमों के बीच ये मैच आखिरी दिन तक चला और पांचवें दिन ऑस्ट्रेलिया ने आखिरकार इंग्लैंड को मात दे दिया। 

ये भी पढ़े: Cricket Record: ये हैं टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप 15 बल्लेबाज, Joe Root भी हैं लिस्ट में शामिल

Winning Shot लगते ही झूमे खिलाड़ी

इस दौरान इंग्लैंड के गेंदबाजों ने आखिरी दिन भी अपना पूरा जोर लगाया, लेकिन मैच नहीं जीत पाए। वहीं इस मैच का विनिंग शॉट लगाते ही मैदान के साथ-साथ ड्रेसिंग रूम में भी खिलाड़ियों के बीच जबरदस्त जोश देखने को मिला। जहां एक तरफ ऑडियंस के बीच खुशी का खुमार देखने को मिला तो वहीं दूसरी तरफ ड्रेसिंग रूम में मौजूद खिलाड़ी तो खुशी से नाचने ही लगे।

FzFhbZ0WACEFYHl

ये भी पढ़े: Ashes 2023 के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को दी मात, यहां जानें मैच की पूरी डिटेल

Pat Cummins ने मैच जीतकर लगाई लंबी छलांग

आपको बता दें कि इस विनिंग शॉट को लगाते ही पैट कमिंस तो खुशी से पागल ही हो गए और उन्होंने Nathan Lyon की तरफ भागते हुए बल्ला और हेलमेट हवा में उड़ा दिया। इसके बाद उन्होंने नाथन लियोन को गोद में ही उठा लिया। इस दौरान ड्रेसिंग रूम में बैठे खिलाड़ी भी खुशी से उछलते और नाचते नजर आए।

FzFh9IcWAAYkhhT 1

पैट कमिंस ने खेली महत्वपूर्ण पारी

इस मैच में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 281 रनों का लक्ष्य रखा था। वहीं आखिरी दिन ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए महज 174 रनों की जरुरत थी। सभी दिग्गज बल्लेबाजों ने इस मैच में अपना अच्छा योगदान दिया, लेकिन आखिर में कप्तान पैट कमिंस ने शानदार 44 रनों का पारी खेलकर अपनी टीम को जीत का सेहरा पहनाया।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On