5 अक्टूबर से World Cup 2023 का आगाज हो चुका है। इसी कड़ी में गुरुवार को ENG vs NZ के बीच टूर्नामेंट का ओपनर मुकाबला अहमदाबाज के Narendra Modi Stadium में खेला जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ Team India भी अपने पहले मुकाबले के लिए चेन्नई पहुंच चुकी है। भारतीय टीम के चेन्नई में Australia के खिलाफ 8 अक्टूबर को विश्व कप 2023 का पहला मुकाबला खेलना है।
इस बीच IND vs NED वॉर्म अप मैच से पहले निजी कारणों से मुंबई लौटे Virat Kohli भी विश्व कप के मुख्य मुकाबले से पहले चेन्नई पहुंचकर टीम से जुड़ गए हैं। इस दौरान चेन्नई में भी King Kohli को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिला है। वहां पहुंचते ही विराट से मिलने के लिए फैंस की भीड़ लग गई, जिसके बाद कोहली ने फैंस को ऑटोग्राफ देकर उनका दिल जीत लिया।
Virat Kohli giving autographs to fans in Chennai. pic.twitter.com/20wHetv8xH
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 5, 2023
चेन्नई पहुंचकर Virat Kohli ने जीता फैंस का दिल
गौरतलब है कि विश्व कप 2023 के वॉर्म अप मैच में Netherlands से मैच के पहले ही अचानक Virat Kohli को किन्हीं निजी कारणों से मुंबई वापस लौटना पड़ा था। हालांकि इस बीच बारिश के कारण मैच भी रद्द हो गया था। वहीं अब आखिरकार विश्व कप का आगाज हो चुका है और इस दौरान 8 अक्टूबर को IND vs AUS मुकाबला खेला जाना है। ऐसे में इस महत्वपूर्ण मुकाबले से पहले ही किंग कोहली वापस टीम से जुड़ चुके हैं।
इस दौरान चेन्नई पहुंचते ही उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस की भीड़ लग गई। सभी हाथ में पेपर लिए विराट के ऑटोग्राफ का इंतजार कर रहे थे। ऐसे में कोहली ने भी उनका दिल रखते हुए सभी को ऑटोग्राफ भी दिया। इस दौरान के कई वीडियोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिनमें किंग कोहली फैंस को ऑटोग्राफ देते नजर आ रहे हैं।
14 अक्टूबर को होने है IND vs PAK हाईवोल्टेज मैच
आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 8 अक्टूबर को खेला जाना वाला मैच तो कुछ भी नहीं है, क्योंकि फैंस को असली इंतजार 14 अक्टूबर को होने वाले IND vs PAK मुकाबले का है। ये हाईवोल्टेज मुकाबला भी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही खेला जाना है। 14 तारीख को होने वाला ये मुकाबला दोनों टीमों के बीच बेहद कांटे की टक्कर होने वाला है।