Shubman Gill ने IPL 2023 में अपनी शानदार बल्लेबाजी के बदौलत अच्छे-अच्छे लोगों को अपना मुरीद बना लिया है। इस सीजन में वो कई बार अपने दम पर Gujarat Titans की झोली में जीत ला चुके हैं और बीते दिन एक बार फिर उन्होंने ऐसा ही कारनामा कर दिखाया है। दरअसल बीते दिन Ahmedabad के Narendra Modi Stadium में खेले गए MI VS GT मैच में ना सिर्फ गिल ने इस सीजन का अपना तीसरा शतक लगाया, बल्कि इसी के साथ कई रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए।
Shubman Gill की तूफानी पारी
आपको बता दें कि बीते दिन के Qualifier-2 मैच में Gill ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से सभी को हैरान करके रख दिया। पारी की शुरुआत में तो वो सहजता और समझदारी के साथ खेलते नजर आए और ऐसे ही उन्होंने 32 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। हालांकि इसके बाद तो मानों उनपर रन बनाने का कोई भूत सवार हो गया था और उन्होंने एक के बाद एक छक्के और चौकों की बारिश करते हुए अगले 29 गेंदों पर 79 रनों का पारी खेली।
गिल ने अपनी पारी के दौरान लगाए 10 छक्के
बीते मैच में Shubman Gill ने अपनी पारी के दौरान कुल 10 छक्के लगाए और इसी के साथ उन्होंने IPL का एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। दरअसल, इससे पहले Wriddhiman Saha, Virender Sehwag, Shane Watson जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने IPL Playoff के एक पारी में 8-8 छक्के लगाए थे, लेकिन गिल ने प्लेऑफ की इस एक पारी में 10 छक्के जड़ दिए। ऐसे में वो आईपीएल प्लेऑफ की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।