जब सालगिरह पर हिटमैन ने ठोकी थी डबल सेंचुरी…रितिका के आंसुओं पर रोहित को देनी पड़ी थी सफाई!

Sachin Jaisawal
Published On:
When hitman hit double century on anniversary

जब सालगिरह पर हिटमैन ने ठोकी थी डबल सेंचुरी– रोहित शर्मा और रितिका सजदेह की शादी साल 2015 में 13 दिसंबर को ही हुई थी. साल 2018 में बेटी समायरा का जन्‍म हुआ. शादी की दूसरी सालगिरह के अवसर पर हिटमैन ने अपने करियर का तीसरा दोहरा शतक जड़ा

हाल ही में बांग्‍लादेश में ईशान किशन ने दोहरा शतक जड़ा. मास्‍टर ब्‍लास्‍टर सचिन तेंदुलकर ने 50 ओवरों के क्रिकेट में पहली बार दोहरा शतक लगाया था. माहौली के आईएस बिंद्रा स्‍टेडियम पर हिटमैन का बल्‍ला श्रीलंका के खिलाफ खूब बरसा था. इसे भी देखे – IPL 2023 Auction के लिए फाइनल लिस्ट जारी, इन 2 खिलाड़ियों पर सबसे पहले लगेगी बोली

इस मुकाबले के सबसे खास पल रोहित शर्मा के दोहरे शतक पर पत्‍नी रितिका के बहते आंसू थे. जैसे ही हिटमैन ने हवा में बल्‍ला लहराया, स्‍टेडियम में मौजूद रितिका भावुक नजर आई. उनके बहते आंसुओं ने खूब सुर्खियां बटोरी

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On

Leave a Comment