क्रिकेट के मैदान पर वैसे तो बहुत सी अजीबो-गरीब घटनाएं होती रहती है, जिनसे दर्शकों का खूब मनोरंजन होता है, लेकिन कभी-कभी तो ऐसी हरकते हो जाती हैं, जिसे देख दर्शक अपना पेट पकड़कर हंसने पर मजबूर हो जाते हैं। ऐसा ही कुछ हम आज Cricketyatri के माध्यम से आपके लिए लेकर आए हैं, जिसे देख आपकी भी हंसी कंट्रोल नहीं होगी।
मैदान पर हुआ फुल ऑन ड्रामा
दरअसल, ये वीडियो European Cricket Series के दौरान के एक मैच का है, जिसमें गेंदबाजी करने वाली टीम ने बल्लेबाजों को रन आउट करने का एक नहीं, 2 नहीं बल्कि 3 आसान मौके गंवा दिए और वो भी अपनी गलती के कारण। इस दौरान बल्लेबाज भी बड़े कंफ्यूज दिखे, कभी दोनों एक तरफ भाग रहे हैं, तो कभी एक भाग रहा है, जबकि दूसरा दौड़ा ही नहीं।
ये भी पढ़े: WTC Final 2023: Mohammed Shami की शानदार गेंद के सामने ढेर हुए Labuschagne, क्लीन बोल्ड होकर लौटे पवेलियन
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि गेंदबाज के बॉल डालने के साथ ही ये ड्रामा शुरू होता है। बल्लेबाज गेंद को बल्ले से छू भी नहीं पाता और गेंद विकेटकीपर के हाथ में जाती है। बल्लेबाज पीछे देख रहा होता है, जबकि नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़ा बल्लेबाज बिना सोचे दौड़ जाता है, इसके बाद बल्लेबाज भी दौड़ता है।
विकेटकीपर के पास अच्छा मौका होता है, लेकिन गेंद उनके हाथ से फिसल जाती है, वो गेंद उठाकर दूसरी तरफ फेंकता है, लेकिन वहां भी मौका मिस हो जाता है, इसके बाद एक बार फिर गेंदबाज बॉल उठाकर वापस विकेटकीपर के पास फेंकता है, लेकिन इस बार भी गेंद विकेट पर नहीं लग पाती है। इस दौरान जहां गेंदबाज और विकेटकीपर निराशा में डूब जाते हैं तो वहीं बल्लेबाजों की भागते-भागते हालत खराब हो जाती है। हालांकि इस दौरान मैदान पर इस ड्रामे को देख सबकी हंसी जरूर छूट जाती है।