क्रिकेट दुनियाभर में लोगों को जोड़ने का एक अच्छा माध्यम बन गया है। दुनियाभर में क्रिकेट के चाहने वालों की कमी नहीं है। कई लोग तो इस खेल में इतने मग्न हो जाते हैं कि इस खेल के लिए उनका जुनून साफ नजर आ जाता है। हालांकि ये बात भी साफ है कि दुनियाभर के लाखों-करोड़ों फैंस सिर्फ अपने पसंदीदा क्रिकेटर का खेल ही नहीं बल्कि उनके लुक्स, पर्सनैलिटी और पहनावे को भी खूब पसंद करते हैं और उन्हें कॉपी भी करते हैं।
ऐसे में बल्ला और गेंद तो सभी खुद ले लिया करते हैं, लेकिन आज हम Cricketyatri के माध्यम से हम आपको बताने वाले हैं कि आपके फेवरेट क्रिकेटर किस ब्रांड के जूते पहनना पसंद करते हैं और उन जूतों की कीमत क्या है?
विराट कोहली (Puma Sports Shoes)
क्रिकेट की दुनिया आज शायद ही कोई होगा, जो King Kohli के नाम से वाकिफ नहीं होगा। विराट सिर्फ मैदान पर ही नहीं बल्कि लुक्स और पर्सनैलिटी के मामले में भी किसी किंग से कम नहीं हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि किंग कोहली किस ब्रांड के जूते पहनना पसंद करते हैं? नहीं पता तो कोई बात नहीं हम आपको बताते हैं। दरअसल, Virat Kohli मशहूर फुटवियर ब्रांड Puma के स्पोर्ट्स शूज पहनना पसंद करते हैं। इन जूतों की बनावट बेहद सॉफ्ट होती है, ताकि आप आसानी से इसे पहन कर दौड़ने-भागने वाले कार्य कर सकें। खास बात यह है कि आज इसे आसानी से Amazon या Flipkart जैसे अन्य भी कई शॉपिंग साइट्स से खरीद सकते हैं।
ये भी पढ़े: BAN vs AFG: Bangladesh के इस बल्लेबाज ने पहले ही दिन किया बड़ा धमाका, शतक के साथ रचा इतिहास
रोहित शर्मा (Adidas Sports Shoes)
भारतीय टीम के हालिया कप्तान और मैदान पर Hitman कहे जाने वाले Rohit Sharma मैदान पर जितने एग्रेसिव दिखते हैं, उतने ही रियल लाइफ में शांत रहना पसंद करते हैं। हालांकि इसके अलावा रोहित शर्मा महंगी और लग्जरी चीजों के भी काफी शौकीन हैं। वहीं रोहित फुटवियर ब्रांड में Adidas पर भरोसा करते हैं। Adidas Shoes अपनी क्वालिटी के कारण पूरे विश्व भर में जाने जाते हैं, जिसकी स्थापना एडॉल्फ डेस्लर ने 18 अगस्त 1049 में जर्मनी में की थी।
इन शूज को बेहद ही खास मटेरियल से बनाया जाता है, जिससे पहनने वालों को पैर में पसीने नहीं होते हैं। इसके साथ ही ये जूते पहनने में बेहद ही कंफर्टेबल रहते हैं। इन शूज को आप आराम से किसी भी ऑनलाइन शॉपिंग साइट से खरीद सकते हैं।
अजिंक्य रहाणे-रविचंद्रन अश्विन (Nike Sports Shoes)
भारतीय टीम के बेहतरीन बल्लेबाज Ajinkya Rahane और Ravichandran Ashwin भी स्पोर्ट्स शूज के मामले में किसी मामूली फुटवियर ब्रैंड पर नहीं बल्कि Nike Sports Shoes पर भरोसा करते हैं। Nike Shoes ब्रांड की स्थापना फिल नाइट और बिल बोमरन ने 1964 में की थी।
Nike Sports Shoes की खासियत यह होती है कि ये बेहद ही लाइट वेट होते हैं। इन्हें बनाने के लिए बेहद कंफर्टेबल और लाइट वेट मटेरियल का इस्तेमाल किया जाता है, जिससे पहनने वालों को दौड़-भाग करते समय किसी परेशानी का सामना ना करना पड़े। इसी के साथ इन शूज की ग्रीप बेहद ही कमाल की होती है, जिससे मैदान पर खिलाड़ी फिसलने से बच सकते हैं।
भारतीय टीम के विकेटकीपर Rishabh Pant भी Nike Sports Shoes के दीवाने हैं। वो भी इसी ब्रैंड के जूते पहनना पसंद करते हैं।
ये भी पढ़े: BAN vs AFG: अफगानिस्तान के खिलाफ पहले दिन बांग्लादेश का पलड़ा भारी, Najmul Hossain ने जड़ा शानदार शतक
जसप्रीत बुमराह- भुवनेश्वर कुमार (Asics Sports Shoes)
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज Jasprit Bumrah -Bhuvneshwar Kumar स्पोर्ट्स शूज के मामले में Asics ब्रांड के जूते पहनना पसंद करते हैं। ये जूते खास तौर पर धावकों और एथलीट के लिए बनाए जाते हैं। ये बेहद ही मजबूत और टिकाऊ होते हैं। खेल के मैदान पर ये जूते अच्छी ग्रीप और पकड़ बनाने में बेहद ही मददगार साबित होते हैं। ऐसे में इन जूतों को पहनकर बैटिंग, बॉलिंग या फील्डिंग तीनों ही करना बहुत आसान हो जाता है।