क्रिकेटप्रेमियों के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार आज गुरुवार यानी 5 अक्टूबर से World Cup 2023 का आगाज हो चुका है। आज के दिन अहमदाबाद के Narendra Modi Stadium में ENG vs NZ ओपनर मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं, जो दोपहर 2 बजे से शुरू होने वाला है। BCCI की तरफ से भी इस टूर्नामेंट में कोई कमी नहीं रखी गई हैं।
विश्व कप 2023 की तैयारियां अलग लेवल पर की गई हैं, लेकिन इसके बावजूद भी फैंस के दिलों में इस मेगाटूर्नामेंट को लेकर एक बड़ा सवाल उठ रहा है। दरअसल, सवाल ये है कि आखिर इस बार इस ऐतिहासिक मौके पर भी ओपनिंग मैच से पहले ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन क्यों नहीं किया गया है? ऐसे में इसके पीछे का सच भी सामने आ गया है।
BCCI सुत्रों से मिली खास जानकारी
आपको बता दें कि विश्व कप 2023 के लिए सभी तैयारियां परफेक्ट होने के बावजूद भी फैंस सोशल मीडिया पर ये सवाल कर रहे हैं कि आखिर BCCI ने ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन क्यों नहीं किया? ऐसे में हाल ही में BCCI सुत्रों के हवाले से इसके पीछे की वजह का भी पता लग गया है।
दरअसल, सुत्रों की मानें तो विश्व कप 2023 की तैंयारियों के बीच BCCI की लिस्ट में कभी ओपनिंग सेरेमनी थी ही नहीं। दरअसल, बोर्ड ने विश्व कप से पहले ओपनिंग सेरेमनी के लिए कभी प्लान ही नहीं किया था। बीसीसीआई की लिस्ट में कैप्टन डे का शेड्यूल जरुर तैयार किया गया था, लेकिन ओपनिंग सेरेमनी का कोई भी जिक्र तक नहीं था।
इस वजह से भारत के लिए खास है World Cup 2023
आपको बता दें कि विश्व कप के इतिहास में ये पहली बार हो रहा है जब पूरे विश्व कप का आयोजन भारत में किया गया हो। दरअसल, इससे पहले साल 2011 विश्व कप का आयोजन भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश ने मिलकर किया था। ऐसे में इस बार इस मेगाटूर्नामेंट में ओपनर मैच से लेकर फाइनल मैच तक भारत में ही खेला जाएगा।
बता दें कि विश्व कप 2023 के दौरान कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही है, जिन्हें 10 शहरों में कुल 48 मुकाबले खेलने हैं। वहीं विश्व कप 2023 का फाइनल मैच भी नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 19 नवंबर को खेला जाएगा।