Shubman Gill के धमाकेदार Century के बदौलत Gujarat Titans ने Sunrisers Hyderabad के सामने रखा पहाड़ जैसा लक्ष्य, क्या आज हैदराबाद हो जाएगी लीग से बाहर?

Ankit Singh
Published On:
GT Vs SRH

IPL 2023 अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है, जहां सभी टीमों को जीत की सख्त जरुरत है। एक हार भी किसी टीम को बाहर करने के लिए काफी है। इस लीग में आज यानी 15 मई को Ahmedabad में GT और SRH के बीच आर या पार का मैच खेला जा रहा है। सभी की नजरें सिर्फ इस मैच के रिजल्ट पर टिकी हुई है, क्योंकि गुजरात के लिए ना सही, लेकिन ये मैच हैदराबाद के लिए बहुत ज्यादा महत्व रखता है।

शुभमन गिल ने GT के लिए पूरे किए 1000 रन

आपको बता दें कि टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी लेने का फैसला हैदराबाद की टीम के लिए कुछ ज्यादा फायदेमंद साबित नहीं हुआ। भले ही Wriddhiman Saha का विकेट हैदराबाद को सस्ते में मिल गया, लेकिन शुभमन गिल अकेले एक तरफ से टिके रहे और धमाकेदार पारी खेलते हुए Gujarat Titans के टीम के लिए एक दमदार Milestone पूरा कर लिया है।

शुभमन गिल ने ठोकी Century

इस मैच में खेलते हुए Shubman Gill ने ना सिर्फ 1000 रनों का Milestone पूरा किया बल्कि महज 56 गेंदों का सामना करते हुए Century भी जड दी। शुभमन गिल ने 58 गेंद में 101 रनों की धमाकेदार पारी खेली, जिसके बदौलत GT की टीम SRH के सामने 189 रनों का लक्ष्य रखने में कामयाब हो सकी।

image 25

हैदराबाद के लिए मैच जीतना बेहद जरुरी

आपको बताते चलें कि गुजरात के लिए भले ही इस मैच के बाद भी एक चांस बचा हो, लेकिन हैदराबाद को अब अपने तीनों मैचों में जीतना बहुत जरूरी है। अब तक 11 मैचों में हैदराबाद के सिर्फ 8 ही अंक है, ऐसे में अगर हैदराबाद अपने बाकी मैचों को जीतने में कामयाब होता है, तो इस लीग की रेस में अपने सफर जारी रख सकती है, लेकिन एक हार भी अब हैदराबाद की टीम को लीग से बाहर कर सकती है।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On