भारत और बांग्लादेश के बीच Asia Cup 2023 के सुपर-4 का आखिरी मुकाबला आज यानी 15 सितंबर को कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाना है। हालांकि कोलंबो में अबतक खेले गए लगभग सभी मैचों में बारिश ने खलल डाली ही है।
ऐसे में आज के मैच में भले ही हार या जीत से दोनों ही टीमों को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है, लेकिन अगर आज बारिश के कारण मैच रद्द होता है, तो फैंस का मजा जरुर खराब हो जाएगा। ऐसे में आइए जानतें है, आज कोलंबो में कैसा है मौसम का मिजाज?
It's bright and clear at the R Premadasa Stadium ahead of today's India-Bangladesh contest 👍 https://t.co/TZLuOnq6OF #INDvBAN #AsiaCup2023 pic.twitter.com/MXUqFH97M7
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) September 15, 2023
कोलंबो का Weather Report-
आपको बता दें कि हर मैच की तरह ही आज यानी 15 सितंबर को भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले मुकाबले पर भी बारिश का खतरा मंडरा रहा है। कोलंबो के वेदर रिपोर्ट की मानें तो आज कोलंबो में आंधी तूफान के साथ तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है। दरअसल, वेदर रिपोर्ट में 60 फीसदी बारिश की आशंका है। ऐसे में पूरा खेल हो पाना बहुत मुश्किल लग रहा है।
मैच रद्द होने पर भी नहीं पड़ेगा कोई असर
गौरतलब है कि जहां एक तरफ एशिया कप 2023 में अपने सभी मैच जीतकर भारतीय टीम पहले ही फाइनल के लिए क्वालिफाई कर गई है। वहीं पाकिस्तान को हराकर श्रीलंका ने भी फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। ऐसे में आज का मैच यदि रद्द भी हो जाता है तो दोनों ही टीमों को 1-1 अंक मिलेंगे।
हालांकि इसके बावजूद भी बांग्लादेश का सिर्फ 1 ही अंक रह जाएगा। इसके अलावा भी ये साफ है कि बड़ी जीत दर्ज करने पर भी बांग्लादेश फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं करेगा, जबकि हारने के बाद भी भारतीय टीम पर कोई असर नहीं पड़ेगा।