छक्का रोकने की कोशिश में चोटिल हुए विलियमसन– गुजरात टाइटंस के लिए 13वें ओवर में जोशुआ लिटिल बॉलिंग करने पहुंचे. इस ओवर की तीसरी गेंद पर रायडू ने शॉट खेला.
गेंद बाउंड्री लाइन के पार जा रही थी, तभी केन विलमयसन ने हवा में उछलकर गेंद को रोका और गेंद बाउंड्री के करीब गिरी और टकरा गया.
इस तरह यह चौका हुआ. लेकिन विलियमसन को चोट लग गई. वे हवा में बहुत ही तेजी के साथ उछले थे. उनके दाएं घुटने में चोट लगी है.
Ken Williamson Injured During Catch #GTvsCSK #cricketyatri #IPL2023 pic.twitter.com/3r8ykZjVTI
— Cricketyatri (@cricketyatri) March 31, 2023