GT vs CSK Live: छक्का रोकने की कोशिश में चोटिल हुए विलियमसन, देखें विडिओ

छक्का रोकने की कोशिश में चोटिल हुए विलियमसन– गुजरात टाइटंस के लिए 13वें ओवर में जोशुआ लिटिल बॉलिंग करने पहुंचे. इस ओवर की तीसरी गेंद पर रायडू ने शॉट खेला.

गेंद बाउंड्री लाइन के पार जा रही थी, तभी केन विलमयसन ने हवा में उछलकर गेंद को रोका और गेंद बाउंड्री के करीब गिरी और टकरा गया.

ken villiamson

इस तरह यह चौका हुआ. लेकिन विलियमसन को चोट लग गई. वे हवा में बहुत ही तेजी के साथ उछले थे. उनके दाएं घुटने में चोट लगी है.

ken villiamson
टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Sachin Jaisawal

जो भी लिखता हु, नए अंदाज से खैर ये सब कुछ आपके लिए क्योंकि आपको जानकारी देना हमारा कर्तव्य नही बल्कि उत्तरदायित्व है. आपने पढ़ा, हमने लिखा क्योंकि सब कुछ फिलहाल मैं आपके लिए ही कर रहा, खैर चलिए फिर कुछ नए अंदाज में लिखते हैं..