भव्य समारोह के साथ होगा World Cup 2023 का आगाज, आतिशबाजी से चमकेगा आसमान, ये सितारे जश्न में लगाएंगे चार चांद

Ankit Singh
Published On:
World Cup 2023

ODI World Cup 2023 का आयोजन इस बार भारत में किया गया है, जिसके लिए सारी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। इस मेगाटूर्नामेंट में भाग लेने वाली कई टीमें भी भारत पहुंच चुकी हैं। इस टूर्नामेंट को लेकर पूरे देशभर में एक अलग सा माहौल बना हुआ है और फैंस भी इसका लुफ्त उठाने के लिए बेताब हैं।

विश्व कप 2023 की शुरूआत अहमदाबाद स्थित Narendra Modi Stadium से होनी है। ऐसे में इस स्टेडियम को भी बेहतरीन तरीके से सजाया गया है। हालांकि क्या आप जानते हैं कि विश्व कप 2023 का आगाज इस स्टेडियम में एक भव्य समारोह के साथ होने वाला है, जिसमें ढोल-नगाड़ों के साथ कई सितारों का भी जलवा देखने को मिलने वाला है।

4 अक्टूबर शाम 7 बजे से शुरू होगा समारोह का आयोजन

आपको बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 के आगाज से पहले सभी टीमें वॉर्म अप मैच खेलने में व्यस्त हैं। हालांकि ये वॉर्म अप मैच 3 अक्टूबर यानी मंगलवार तक ही खेले जाने हैं। इसके बाद सभी टीमें 3 अक्टूबर को ही अहमदाबाद पहुंच जाएंगी। गौरतलब है कि 5 अक्टूबर दोपहर 2 बजे से विश्व कप का पहला मुकाबला खेला जाना है।

यही कारण है कि समारोह का आयोजन एक दिन पहले ही किया गया है। 4 अक्टूबर को स्टेडियम में भव्य उद्घाटन समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर कैप्टन दिवस मनाया जाएगा। वहीं इसके बाद शाम 7 बजे भव्य शो की शुरूआत होगी।

आतिशबाजी, लेजर शो और सितारो की मौजूदगी में समारोह को लगेंगे चार चांद

आपको बता दें कि 4 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाला ये समारोह बेहद ही खास होने वाला है, क्योंकि इस शो के आगाज से पहले लेजर शो और आतिशबाजी से पूर स्टेडियम जगमगा जाएगा। बता दें कि इस समारोह को और भी खास बनाने के लिए 6 सितारों को भी आमंत्रित किया गया है, जिसमें आशा भोसले, श्रेया घोषाल, अरिजीत सिंह, रणवीर सिंह, तमन्ना भाटिया और शंकर महादेवन शामिल हैं।

इसके साथ ही इस समारोह में सभी टीमों के कप्तान भी मौजूद होंगे। वहीं वो फैंस जिन्होंने इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड के उद्घाटन मैच के लिए टिकट खरीद रखी है।इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड के उद्घाटन मैच के लिए टिकट खरीद रखी है, वो इस समारोह में शामिल हो सकेंगे। इसी के साथ इस कार्यक्रम में आईसीसी और बीसीसीआई के तमाम बड़े अधिकारी भी शामिल होने वाले हैं।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On