करोड़ों की संपत्ति, लग्जरी गाड़ियां, Yuzvendra Chahal को पसंद है लैविश लाइफ, जानें उनकी नेटवर्थ

Advertisement

Yuzvendra Chahal: भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने अपनी शानदार स्पिनिंग गेंदबाजी से फैंस को अपना दीवाना बना रखा हैं। चहल ने अपनी गेंदबाजी से यू कहे तो इतिहास रचा हैं। चहल की गेंदबाजी बल्लेबाजों को फील्ड पर जम कर नाच नचाती नजर आती हैं। युजी भारतीय टीम के अहम गेंदबाजों में से एक हैं। वहीं आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि हर साल कितनी कमाई करते हैं और वो कितने करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं।

ये भी पढ़े: BCCI ने अमिताभ और सचिन के बाद अब Rajinikanth को दिया ‘गोल्डन टिकट’, अब वर्ल्ड कप 2023 में चलेगा Thalaiva का जलवा

इतनी करोड़ की संपत्ति के मालिक है Yuzvendra Chahal

आपको बता दें कि युजवेंद्र चहल भारतीय क्रिकेट टीम का एक जाना पहचाना नाम हैं। वो मैदान पर अपनी गेंदबाजी से बड़े-बड़े बल्लेबाजों के पसीने निकाल देते हैं। साथ ही युजी चहल अपने मजाकिया अंदाज से हर किसी का मनोरंजन करते नजर आते हैं। हालांकि इसके साथ ही रियल लाइफ में चहल करोड़ों की संपत्ति के मालिक है और एक लैविश लाइफ जीना पसंद करते हैं। उनकी कुल संपत्ति की बात करें तो चहल अनुमानित 45 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं।

ये भी पढ़े: Bangladesh के इस गेंदबाज ने महिलाओं को लेकर कह दी शर्मानाक बात, पोस्ट वायरल होने पर सोशल मीडिया पर भड़के यूजर्स

BCCI की तरफ से इतना कमाते हैं युजी चहल

उन्हें BCCI और IPL से मिलने वाली सैलरी भी इसी में शामिल हैं। हर महीने उन्हें भारतीय टीम की तरफ से हर साल 3 करोड़ सैलरी और आईपीएल से करीब सालाना 6.5 करोड़ की कमाई होती है। वहीं गेंदबाज ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए भी अच्छी कमाई करते हैं। वो Nike, Clove Dental and Acuvue जैसे ब्रांड से जुड़े हुए हैं।

ये भी पढ़े: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम में Sanju Samson को नहीं मिली जगह, सोशल मीडिया पर फैंस ने जताया गुस्सा

Chahal के पास है लग्जरी गाड़ियों का कलेक्शन

वहीं युजवेंद्र चहल को कारों का बेहद शौक हैं। यू कहें तो उनके पास एक से बढ़कर एक लग्जरी कारों का शानदार कलेक्शन हैं, जिसमें Lamborghini, Rolls Royce और Porsche जैसी कारें शामिल हैं। चहल क्रिकेट के अलावा अपनी बीवी धनश्री को लेकर भी सुर्खियों में छाए रहते हैं।

Dhanashree बेहद ही खूबसूरत हैं और साथ ही हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की फेमस कोरियोग्राफर भी हैं। वहीं असल में Dhanashree Verma एक माहिर डेंटिस्ट भी हैं। यूजी और धनश्री को अक्सर ही एक दूसरे साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते देखा जाता हैं। युजवेंद्र चहल अक्सर ही धनश्री संग छुट्टियां मनाने भी जाते रहते हैं।

Advertisement

Pranjal Srivastava hails from Lakhimpur, Uttar Pradesh but resides in New Delhi. I have completed my Bachelor of Journalism and Mass Communication (BJMC) in 2022 from International School Of Media and Entertainment Studies (ISOMES). Since then, I have worked with News24 and also as a freelance content writer. I write for various beats including national and social affairs, entertainment, sports and other beats too.