इस इंसान ने लगा दिया है सूर्या पर सूर्य ग्रहण– आजकल मार्केट में एक नया पनौती घूम रहा है, जिसका नाम है प्रफुल्ल बिलोरे, जी हां सही सुन रहे हैं, प्रफुल्ल बिलोरे जिन लोगों के साथ सेल्फी पोस्ट करते हैं, उनके जिंदगी में सूर्य ग्रहण लग जाता है, तो सूर्या क्या है, ऐसा क्रिकेटयात्री नहीं बोल रहा है, बल्कि लोग बोल रहे हैं, आइए जानते हैं सबूत के साथ..
अड़ानी के ज़िंदगी मे भी लगा चुके है ग्रहण
लोगों का यह मानना है, अड़ानी कंपनी में जो डाउनफॉल आया था, एमबीए चाय वाले के पनौती के कारण, यही नहीं ट्विटर पर काफी दिन तक ट्रेंड भी किया है.
मनीष कश्यप के भी ज़िंदगी मे भी लगा चुके है ग्रहण
मनीष कश्यप, सच तक एक वरिष्ठ पत्रकार हैं, काफी लोग जानते ही होंगे, एमबीए चायवाला से मिलने के बाद, उनके भी जिंदगी में ग्रहण लग गया है, आज 1 महीने से जेल में बंद है।
लोगों के मीम
डिस्क्लेमर– इस पोस्ट के जरिए किसी के भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाया जा रहा है, बस इंटरनेट पर जो ट्रेंड चल रहा है उसी को कवर किया गया है।