ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में खेले जा रहे Ashes 2023 के चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी तो की, लेकिन दूसरे ही दिन कंगारू टीम पस्त हो गई और जवाब में इंग्लैंड की तरफ से एक बार फिर बैजबॉल खुमार देखने को मिला।
इंग्लैंड में ही इजात हुआ ये खतरनाक बैटिंग स्टाइल अब इंग्लैंड के बल्लेबाजों को काफी रास आ रहा है और सभी इंग्लिश बल्लेबाज इसे फॉलो करते हुए ताबड़तोड़ रन बटोर रहे हैं। चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भी ऐसा ही कुछ जलवा देखने को मिला और इस बार ये कारनामा करने वाले बल्लेबाज इंग्लैंड के तूफानी ओपनर Zak Crawley हैं, जो टेस्ट क्रिकेट में भी वनडे जैसी दमदार बल्लेबाजी करते नजर आए।
ये भी पढ़े: मैनचेस्टर में Zak Crawley का बैजबॉल खुमार देख Ollie Pope के भी उड़े होश, अस्पताल से ही जाहिर की खुशी
Zak Crawley पर छाया बैजबॉल का खुमार
मैनचेस्टर में खेले जा रहे इस मैच में इंग्लैंड की तरफ से ओपनिंग करने आए Zak Crawley ने पारी की शुरुआत से ही आक्रामक रूख अपना कर रखा और एक के बाद एक कंगारू गेंदबाजों की पिटाई करते गए। यहां तक कि उनका बैजबॉल फीवर सेंचुरी के बाद भी नहीं रूका। क्रॉली ने महज 93 गेंदों पर ही ताबड़तोड़ सेंचुरी ठोक डाली। वहीं इसके बाद भी उन्होंने अपना आक्रामक तेवर जारी रखा और 150 रनों के आंकड़े को भी पार कर लिया।
दोहरे शतक से महज 11 रन से चूके क्रॉली
आपको बता दें कि Zak Crawley जब तक क्रीज पर टिके रहे तब तक उन्होंने अपने बल्ले से आग उगलना जारी रखा, लेकिन इस कोशिश में क्रॉली अपने दोहरे शतक से महज 11 रन से चूक गए। Cameron Green की आउटस्विंगर को डक करने की कोशिश में Zak Crawley क्लीन बोल्ड हो गए और उन्हें 189 रनों के स्कोर पर वापस पलेवियन लौटना पड़ा। हालांकि उन्होंने अपनी टीम के लिए अपना बखूबी किरदार निभाया, जिसके लिए पूरे स्टेडियम ने तालियों के साथ उनका सम्मान किया।