बेंगलुरू के M. Chinnaswamy Stadium में Australia और Pakistan के बीच जंग जारी है। इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, लेकिन जल्द ही बाबर को इस फैसले पर पछताना पड़ा, क्योंकि David Warner और Mitchell Marsh ने ओपनिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया को तूफानी शुरूआत दी। इस दौरान दोनों ने ही शानदार शतक जड़ा।
हालांकि जहां मार्श 121 रनों पर ही आउट हो गए, तो वहीं वॉर्नर का तूफान जारी रहा और उन्होंने 163 रनों की पारी खेली। इस मैच की शुरूआत से ही वो अलग ही अवतार में नजर आ रहे थे। वैसे तो उन्होंने लगभग हर पाक गेंदबाज की पिटाई की, लेकिन इस दौरान Haris Rauf के खिलाफ तो वॉर्नर ने रौद्र रूप ही धारण कर लिया। उन्होंने रऊफ के एक ही ओवर में जमकर कुटाई करते हुए उनका जबरदस्त स्वागत किया।
Warner, Marsh hand Haris Rauf his most expensive over in ODIs 😯
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) October 20, 2023
Both of his 20+ run overs have come this World Cup #AUSvPAK | #CWC23 pic.twitter.com/dxyCWEKwAk
David Warner ने Haris Rauf के ओवर में बरसाए रन
आपको बता दें कि इस मैच के दौरान शुरूआत से ही कंगारू ओपनर्स के रनों की स्पीड देख Babar Azam घबरा गए और गेंदबाजी में लगातार बदलाव करते रहे। ऐसे में 8 ओवर तक जमकर कुटाई के बाद बाबर ने Haris Rauf के हाथ मेें गेंद देते हुए रनों की स्पीड कम करने की उम्मीद की, लेकिन इसका उल्टा ही हो गया। मैच का 9वां ओवर हरिश रऊफ लेकर आए और उनके पहले ही ओवर में वॉर्नर ने उनकी खबर ले ली।
रऊस के पहले ही ओवर में बरसे 24 रन
बता दें कि रनों की स्पीड कम करने आए हरिस रऊफ के पहले ही ओवर में खेला हो गया और उनके स्वागत में वॉर्नर ने उनके पहले ही ओवर में 24 रन ठोक डाले। इस दौरान डेविड वॉर्नर ने उनके ओवर में चार चौके और एक छक्का लगाया। इस मैच में दुनिया भर में प्रचलित पाकिस्तान की तेज गेंदबाजी पूरी तरह कंगारू बल्लेबाजों के सामने फ्लॉप नजर आई।
Haris Rauf finally gets David Warner, who put on a clinic with the bat 👏https://t.co/wALPkZiZmt | #AUSvPAK | #CWC23 pic.twitter.com/bKCghlyZTM
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) October 20, 2023
वॉर्नर-मार्श ने पाकिस्तान के खिलाफ जड़ा शतक
इस मैच में शुरुआत से ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए वॉर्नर और मार्श दोनों ने ही चिन्नास्वामी स्टेडियम में छक्के और चौको की बारिश कर दी। इस दौरान दोनों ही बल्लेबाजों ने तेजी से अपना शतक पूरा कर लिया। इस दौरान जहां David Warner ने 124 गेंदों में 14 चौके और 9 छक्कों की मदद से 163 रनों की पारी खेली, तो वहीं Mitchell Marsh ने 108 गेंदों में 10 चौके और 9 छक्कों की बदौलत 121 रन बनाए।