World Cup 2023 का 31वां मुकाबला पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच कोलकाता के Eden Gardens में खेला जा रहा है। इस मैच में बांग्लादेश ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन ये फैसला शुरुआत से ही उनके ऊपर ही भारी पड़ता दिखा।
दरअसल, महज 10 रन के भीतर ही बांग्लादेश टीम को 2 अहम झटके लगे, जिसके बाद बंगाल टीम के बल्लेबाजों ने शानदार वापसी की, लेकिन इसके बावजूद पाक गेंदबाजों के सामने वो ज्यादा टिक ना सके और नतीजा ये रहा की पूरी बांग्लादेश टीम 45.1 ओवर में महज 204 रनों पर ही ढेर हो गई।
205 to win 🎯
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) October 31, 2023
Strong performance from Pakistan – at least one wicket each from every bowler today!
LIVE ▶️ https://t.co/qW50cFI7Dp | #PAKvBAN | #CWC23 pic.twitter.com/nTypObdWdK
204 रनों पर ढेर हुई बांग्लादेश
आपको बता दें कि इस मैच के दौरान Tanzid Hasan और Nazmul Hossain Shanto शुरुआत में ही विकेट गंवाकर पवेलियन लौट गए, जिसके बाद Litton Das 45(64) और Mahmudullah 56(70) ने 100 रनों से ज्यादा की साझेदारी कर टीम को वापस ट्रैक पर लाने में अहम योगदान दिया।
वहीं इसके अलावा कप्तान Shakib Al Hasan ने भी 64 गेंदों में 43 रनों का अहम योगदान दिया। इन तीनों की इन अहम पारियों की बदौलत बांग्लादेश टीम जैसे-तैसे 45.1 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 204 रन बनाने में कामयाब रही।
पाकिस्तान के गेंदबाजों ने किया शानदार प्रदर्शन
आपको बता दें कि इस मैच के दौरान पाकिस्तान के गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। पाक गेंदबाजों ने मैच की पहली गेंद से लेकर आखिरी गेंद तक बांग्लादेशी बल्लेबाजों पर अपना दबदबा कायम रखा। इस दौरान Shaheen Shah Afridi और Mohammad Wasim Jr. ने 3-3 विकेट हासिल किए। वहीं Haris Rauf को 2 सफलता हाथ लगी। इसके अलावा Usama Mir और Iftikhar Ahmed ने भी 1-1 विकेट हासिल किए।