SA vs IND 1st Test: सेंचुरियन में भारतीय बल्लेबाजों पर काल बनकर बरसे रबाडा़, टेस्ट क्रिकेट में पूरे किए 500 विकेट

Pranjal Srivastava
Published On:
SA vs IND 1st Test

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज मंगलवार 26 दिसंबर से सेंचुरियन के सुपर सपोर्ट पार्क में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में पहले दिन से ही भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर फ्लॉप नजर आ रहा है। वहीं दूसरी तरफ से सेंचुरियन में Kangiso Rabada अकेले ही भारतीय बल्लेबाजों पर कहर ढा रहे हैं।

2 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले के पहले दिन ही रबाड़ा भारतीय बल्लेबाजों पर काल की तरह बरसे हैं और उन्होंने 5 विकेट हासिल करते हुए आधी भारतीय टीम को अकेेले ही पवेलियन रवाना कर दिया है। इसके साथ ही रबाडा़ ने सेंचुरियन टेस्ट में 5 विकेट लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना 500वां विकेट भी पूरा कर लिया है। ये उनके लिए काफी बड़ी उपलब्धि है, क्योंकि उन्होंने ये कारनामा महज 28 साल की उम्र में ही कर दिखाया है।

Kangiso Rabada का शिकार बने टीम इंडिया के स्टार

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंगिसो रबाड़ा ने इस मैच में अपनी शुरुआत ही रोहित शर्मा के विकेट से की, जो शायद उनकी सबसे बड़ी सफलता थी। वहीं इसके बाद उन्होंने विराट कोहली को भी अपना शिकार बनाया। इसके साथ ही अच्छे लय में खेल रहे श्रेयस अय्यर भी रबाड़ा की गेंद पर आउट होकर पवेलियन रवाना हो गए। इसके बाद अश्विन और अंत में शार्दुल ठाकुर के शिकार के साथ रबाड़ा ने अपने 5 विकेट पूरे किए।

टेस्ट क्रिकेट में 14वीं बार मारा पंजा

बता दें कि कंगिसो रबाडा़ का टेस्ट करियर शुरुआत से ही काफी शानदार रहा है। टेस्ट क्रिकेट में स्टार गेंदबाज बल्लेबाजों पर कहर बनकर बरसते हैं और यही कारण है कि अपने करियर के दौरान उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अबतक कुल 14 पांच विकेट हॉल या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं। इसके अलावा रबाडा का यह प्रदर्शन सेंचुरियन में खेले गए भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट मैचों का सबसे शानदार प्रदर्शन है। ऐसा इसलिए क्योंकि सेंचुरियन के मैदान पर भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए टेस्ट मुकाबलों में अबतक किसी गेंदबाज ने 5 विकेट हासिल नहीं किया था। हालांकि अब रबाड़ा ने ये कारनामा करके इतिहास रच दिया है।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On