गेंद डालकर खुद ही बाउंड्री तक बॉल के पीछे भागे Mohammed Siraj, नमूना देख हंसते रह गए Virat Kohli और Shuman Gill

Ankit Singh
Published On:
Mohammed Siraj

रविवार यानी 17 सितंबर को भारत और श्रीलंका के बीच कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए Asia Cup 2023 के फाइनल मैच में गजब का रोमांच देखने को मिला। इस मैच में पहले टॉस जीतकर महज 50 रनों पर श्रीलंका का ऑलआउट हो जाना और फिर Team India का महज 6.1 ओवर में मैच जीत लेना, ये सब किसी सपने से कम नहीं लग रहा था।

हालांकि ऐसा हुआ और इसका क्रेडिट जाता है भारतीय टीम के तूफानी गेंदबाज Mohammed Siraj को जिन्होंने 6 विकेट लेकर अकेले ही श्रीलंकाई टीम की खाट खड़ी कर दी।

ये भी पढे: Mohammed Siraj की आंधी में उड़ गए श्रीलंकाई बल्लेबाज, बन गए ऐसा कारनामा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज

इस मैच के दौरान सिराज कुछ ज्यादा ही पैशनेट नजर आए। मैच जीतने का पैशन उनपर कुछ इस कदर सवार हुआ कि मैच के बीच तो एक दफा खुद ही गेंदबाजी करके सिराज गेंद को पकड़ने के लिए खुद ही बाउंड्री तक दौड़ गए। ये नजारा वाकई अजूबा ही था, जिसे देख Virat Kohli  Shubman Gill की हंसी कंट्रोल ना हो सकी।

ये भी पढे: वाटरबॉय बनकर भी Virat Kohli ने जीता फैंस का दिल, एक्टिंग देख दर्शक भी नहीं कंट्रोल कर पाए अपनी हंसी, Watch Video!

Mohammed Siraj ने बाउंड्री तक लगाई दौड़

आपको बता दें कि ये नजारा मैच के चौथे ओवर में देखने को मिला, जिसमें पहली 4 गेंदों में ही सिराज 3 विकेट निकाल चुके थे। ऐसे में अब क्रीज पर उनके सामने खड़े थे Dhananjaya De Silva। इस दौरान सिराज ने ओवर की पांचवी गेंद डाली, तो डी सिल्वा ने उसे मिडऑन की तरफ धकेल दिया।

गेंद बाउंड्री की तरफ तेजी से जाती नजर आई, लेकिन ये क्या…. मोहम्मद सिराज खुद ही गेंद के पीछे बाउंड्री तक दौड़ते हुए पहुंच गए। उन्होंने आव देखा ना ताव और गेंद के पीछे-पीछे बाउंड्री तक दौड़ लगा दी।

ये भी पढे:वाटरबॉय बनकर भी Virat Kohli ने जीता फैंस का दिल, एक्टिंग देख दर्शक भी नहीं कंट्रोल कर पाए अपनी हंसी, Watch Video!

Virat Kohli- Shubman Gill ने लिए मजे

इस दौरान गेंद जीतना आगे भागती गई, सिराज गेंद के पीछे उतनी ही तेजी से दौड़ते गए। हालांकि उनके इस एक्शन से टीम के बाकी सदस्य काफी शॉक्ड थे। क्योंकि गेंद के पीछे फील्डर भागे तो एक आम बात होती है, लेकिन गेंदबाज खुद गेंद के पीछे बाउंड्री तक पहुंच जाए। ऐसा नजारा तो बहुत कम ही देखने को मिलता है। सिराज गेंद के पीछे तबतक भागते रहे, जबतक वो बाउंड्री लाइन पार नहीं कर गई।

इस दौरान सिराज की ये खतरनाक रनिंग और पैशन देख स्लिप में खड़े Virat Kohli और Shubman Gill की हंसी छूट गई। वो आखिरकार सिराज को देख मुंह पर हाथ रखकर हंसने पर मजबूर हो गए। वहीं सिराज भी अपनी इस हरकत पर खुद हंसते नजर आए। इसके अलावा बाउंड्री पर खड़े Hardik Pandya सिराज के लौटते समय उनसे मजे लेते नजर आए।

8वीं बार एशिया कप चैंपियन बनी Team India

आपको बता दें कि इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम 15.2 ओवर में महज 50 रनों पर ही ढेर हो गई। इस दौरान जहां Mohammed Siraj ने 6 विकेट, तो वहीं Hardik Pandya ने 3 जबकि Jasprit Bumrah ने भी 1 विकेट हासिल किया।

वहीं इसके जवाब में Team India ने महज 6.1 ओवर में ही इस मैच को जीत लिया। ऐसा करते हुए भारतीय टीम ने 5 साल बाद एशिया कप का खिताब अपने नाम किया। आखिरी बार भारतीय टीम ने साल 2018 में एशिया कप खिताब जीता था। इस जीत के साथ टीम इंडिया 8वीं बार Asia Cup Champion बन गई है।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On