IPL 2023 Playoffs के Eliminator में बीते दिन Mumbai Indians और Lucknow Super Giants के बीच करो या मरो मुकाबला खेला गया, जिसमें MI Paltan ने LSG को 81 रनों से मात दे दी। इस मैच में एक शानदार और बड़ी जीत दर्ज करने के साथ ही मुंबई की टीम अब Qualifier-2 में पहुंच गई है, जहां उनका सामना Gujarat Titans से होना है।
Chepauk में दिखा Akash Madhwal का जलवा
आपको बता दें कि वैसे तो इस मैच में MI की तरफ से सभी प्लेयर्स ने अपना महत्वपूर्ण सहयोग दिया, लेकिन मैच के असली हीरो MI Paltan के युवा गेंदबाज Akash Madhwal रहें, जिन्होंने 3.3 ओवर में महज 5 रन देकर 5 विकेट चटका लिए। ये उनके करियर और साथ ही इस आईपीएल का बेस्ट प्रदर्शन है। वहीं इस मैच में उनके शानदार गेंदबाजी के लिए आकाश को Man Of The Match खिताब से भी नवाजा गया।
1 ओवर में 2 विकेट चटकाकर तोड़ी LSG की कमर
दरअसल, MI VS LSG के इस घमासान में असली Turning Point तब आया, जब आकाश ने एक ही ओवर में लगातार 2 गेंदों पर 2 विकेट लेकर लखनऊ के दो घातक बल्लेबाजों को पवेलियन के लिए रवाना कर दिया। दरअसल, 10वें ओवर की चौथी गेंद पर पहले उन्होंने Ayush Badoni को क्लीन बोल्ड कर उन्हें वापस भेजा और ठीक अगली ही गेंद पर Nicholas Pooran को भी चलता कर दिया। पूरन इस मैच में अपना खाता तक नहीं खोल पाए और आकाश की पहली ही गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे।
MI ने दी LSG को मात
बता दें कि इस रोमांचक मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए MI Paltan ने LSG के सामने 183 रनों का लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में रनों का पीछा करने उतरी लखनऊ की पूरी टीम महज 101 रनों पर ढेर हो गई और मुंबई ने इस मैच को 81 रनों से जीत लिया।