IPL 2023 में बीते दिन Ahmedabad के Narandra Modi Stadium मे इस सीजन का आखिरी घमासान खेला गया, जिसमें Chennai Super Kings ने Gujarat Titans को 5 विकेटों से मात देकर इस सीजन की Trophy पर अपना कब्जा जमा लिया। इस जीत के साथ ही CSK ने अपने आईपीएल करियर में 5वीं जीत दर्ज कर ली है। इसी जीत के साथ CSK ने Mumbai Indians की बराबरी भी कर ली है।
CSK बनी 5 बार IPL Title जीतने वाली दूसरी टीम
आपको बता दें कि बीते दिन से पहले CSK ने अबतक 4 आईपीएल खिताब पर अपना कब्जा जमा रखा था, लेकिन अब इस जीत के साथ ही चेन्नई 5 IPL Title जीतने वाली दूसरी टीम बन गई है। इसी के साथ CSK ने MI की बराबरी भी कर ली है, क्योंकि इससे पहले MI इकलौती ऐसी टीम थी, जिसने 5 बार IPL Trophy जीतकर ये रिकॉर्ड अपने नाम कर रखा था।
CSK ने दी GT को मात
बीते मैच में सबसे पहले CSK के कप्तान MS Dhoni ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसी के साथ पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात की टीम की तरफ से बल्लेबाजों की तूफानी पारी देखने को मिली, जिसमें Shubman Gill 39(20), Sai Sudharsan 96(47), Wriddhiman Saha 54(39) और Hardik Pandya 21(12) ने टीम के लिए महत्वपूर्ण रन जोड़े। इसके साथ ही गुजरात ने चेन्नई के सामने 215 रनों का लक्ष्य रखा।
वहीं इसके जवाब में चेन्नई बल्लेबाजी करने तो उतरी लेकिन बारिश ने फिर से खेल में बाधा डालकर चेन्नई के लिए मुश्किलें बढ़ा दी। दरअसल, इस दौरान खेल में हुई देरी के कारण मैच में DLS नियम लागू हो गया, जिसके बाद चेन्नई के सामने 15 ओवरों में 171 रनों का टारगेट रखा गया। ऐसे में चेन्नई के बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ रन बनाते हुए अपनी टीम के झोली में जीत डाल दी। इस मैच में Devon Conway 47(25) और Ruturaj Gaikwad 26(16), Shivam Dubey 32(21), Ajinkya Rahane 27(13), Ambati Rayudu 19(8) और Ravindra Jadeja 15(6) ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया।