IPL 2023: क्या Qualifier-1 में जीतने वाली टीमें ही जीतती हैं IPL Title? पिछले 6 साल के आंकड़े हैं गवाह

Ankit Singh
Published On:
Cricketyatri Ft Image

29 मई को Ahmedabad के Narendra Modi Stadium में Chennai Super Kings ने Gujarat Titans को 5 विकेट से मात दे दी। आखिरी गेंद तक चले इस मैच को जीत CSK इस बार अपना 5वां IPL Title जीत लिया है। हालांकि गौर करने वाली बात यह है कि IPL Playoffs में गुजरात के लिए चेन्नई के खिलाफ ये दूसरी हार थी। दरअसल, इससे पहले Qualifier-1 में भी दोनों टीमों की भिड़ंत हुई थी, जिसमें एक रोमांचक मैच के दौरान CSK ने GT को हराकर Final का पहला टिकट अपने नाम किया था। ऐसे में सवाल यह है कि क्या Qualifier-1 में जीतने वाली टीमें ही IPL Title की विजेता बनती हैं?

20230531 223133

ये भी पढ़ें: https://cricketyatri.com/cy-premium/csk-and-gt-fans-clashed-after-the-final-showdown/

आखिरी 6 सालों में Q-1 जीतने वाली टीमें ही बनी हैं Champion

ये सवाल तो काफी पेचीदा है, क्योंकि 2 टीमों के बीच खेले गए एक मैच में कभी भी कुछ भी हो सकते हैं और कोई भी टीम विजेता साबित हो सकती है, लेकिन अगर आंकड़ों पर नजर डाले तो आपको भी ये मानना ही पड़ेगा कि Q-1 जीतने वाली टीमें ही बनी हैं IPL Title पर अपना कब्जा बनाती हैं। अब ऐसा हम यूं ही नहीं कह रहे, बल्कि अगर साल 2011 से अब तक के आंकड़े देखे जाए तो सभी सच आपके सामने होंगे।

ms dhoni hardik pandya ipl 2023

ये भी पढ़ें: https://cricketyatri.com/cy-premium/before-the-final-match-jonita-gandhi-added-color-to-the-ahmedabad-stadium/

बीते 6 साल में हुआ ऐसा कारनामा

दरअसल, साल 2011 से लेकर साल 2023 के बीच ऐसा सिर्फ 3 बार ही हुआ है कि Qualifier-1 जीतने वाली टीम के अलावा किसी और टीम ने ट्रॉफी पर कब्जा किया हो, वरना इसके अलावा कुल 9 बार ऐसा हुआ है जब Qualifier-1 जीतने वाली टीम ही चैंपियन बनी हैं। वहीं इससे भी हैरान करने वाली बात यह है कि पिछले 6 साल में हर साल सिर्फ Qualifier-1 जीतने वाली टीमों ने ही IPL Trophy पर अपना कब्जा जमाया है।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On