Dream 11 Winner 12 April- क्रिकेट यात्री के प्रीडिक्शन ने जीताया इस युवक को 2 करोड़

चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स का मैच काफी ज्यादा रोमांचक था,  dream11 के पॉइंट ऑफ व्यू से देखा जाए,  तो सबसे ज्यादा  पॉइंट (113) R Ashwin  ने दिया,  उसके बाद  रविंद्र जडेजा 100,  डेविड कॉनवे ने 86 पॉइंट दिया। 

कौन बना करोड़पती

आज के मैच में Rasoolabad बन गए हैं करोड़पति,  जो कि उत्तर प्रदेश से हैं,  और यह अभी dream11 में नया-नया फेंटेसी क्रिकेट खेलना सीखे हैं,  ऐसा इसलिए,  क्योंकि इन्होंने अभी तक केवल 23 कॉन्टेस्ट ही खेले हैं,  जिसमें इनका जीतने का अनुपात 35% हैं। 

इनके कुल 887.5 पॉइंट आए,  इन्होंने रविंद्र जडेजा को कैप्टन,  तथा रविंद्र चंद्र अश्विन को वाइस कैप्टन बना रखा था।  अगर यही दोनों प्लेयर आज सबसे ज्यादा पॉइंट दिए हैं।  और इन्हीं दोनों प्लेयर के कारण Rasoolabad करोड़पति बन पाए हैं। 

क्या ये क्रिकेट यात्री से प्रीडिक्शन देखें थे?

आपको बता दें,  क्रिकेट यात्री भी रोज dream11 प्रिडिक्शन,  लोगों को फ्री में देता है,  जोकि 60%-80%  तक सही रहता है,  लेकिन आज के इस मैच का प्रेडिक्शन,  जो क्रिकेट यात्री ने दिया था 100%  सही गया है,  जिन खिलाड़ियों के नाम  क्रिकेट यात्री ने प्रीडिक्ट किए थे,  वह सारे खिलाड़ी चले हैं,  और तो और कप्तान और उपकप्तान,  जिस को बताया गया था,  वही सबसे ज्यादा चलें,  अगर आपको यकीन नहीं होता तो यह पोस्ट देख सकते हैं- CSK vs RR Dream11 Prediction in Hindi

अब यह कहना बहुत ही मुश्किल है,  की Rasoolabad,  इसी वेबसाइट से प्रेडिक्शन उठाए थे या अपने मन से टीम बनाए थे,  लेकिन क्रिकेट यात्री ने जो भी प्रेडिक्शन दिया था वह 100 % सही गया है. 

इसे भी पढ़ें- फ़ाफ डू प्लेसिस के बाद अब हार्दिक पाण्ड्य ने तोड़ा आईपीएल का ये नियम, लगा इतने लाख का जुर्माना

और अगर आप भी dream11 में Prediction लगाते हो,  और अच्छी टीम नहीं बन पाती,  तो ऊपर दिए गए टेलीग्राम चैनल को जॉइन जरूर करें,  यहां पर आपको  रोजाना,  छोटे और बड़े लीग के लिए टीम मिलेगी।

Rasoolabad के ड्रीम 11 टीम

एक नजर इनके dream11 के टीम पर डालते हैं।

image 27
टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Sachin Jaisawal

जो भी लिखता हु, नए अंदाज से खैर ये सब कुछ आपके लिए क्योंकि आपको जानकारी देना हमारा कर्तव्य नही बल्कि उत्तरदायित्व है. आपने पढ़ा, हमने लिखा क्योंकि सब कुछ फिलहाल मैं आपके लिए ही कर रहा, खैर चलिए फिर कुछ नए अंदाज में लिखते हैं..