Dream 11 winner 17 April- ये ट्रिक लगाकर आज 1 नहीं 2 युवक बने करोड़पती

Dream 11 winner 17 April– आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई के बीच 24 वा मुकाबला खेला जाना था,  जिसमें सबसे पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने बैटिंग करते हुए 225  रन 6 विकेट के नुकसान पर बनाएं,  और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 226 रन का लक्ष्य दिया, 

रॉयल चैलेंज बेंगलुरु ने तो काफी कोशिश की,  लेकिन अपने ही घर में  मैच हार गई।  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से,  फाफ डु प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल,  सबसे हाईएस्ट रन बनाए

कौन बना करोड़पती

आज के इस बीच पर 225 रन बने,  जिसके कारण dream11 में फेंटेसी पॉइंट भी 997 के आसपास गई. 

Dream11 में पहले नंबर पर दो व्यक्ति आए हैं,  जिनका बराबर पॉइंट है.  दोनों लोगों का 997.5पॉइंट है,  जिसके कारण,  दोनों युवक आज 1-1 करोड़  जीत गए। 

पहला युवक राजस्थान का है,  जिसने dream11 में 7057 कॉन्टेस्ट  खेले हैं,  जिसमें से 60%  इनका विनिंग रेश्यो है। 

तथा दूसरा युवक जिसका नाम है,  जो महाराष्ट्र से है,  जिसने अभी तक केवल 330  कॉन्टेस्ट ही खेले हैं,  और विनिंग रेश्यो 58 परसेंट का है। 

युवक के ड्रीम 11 टीम

दोनों युवक के 997.5  पॉइंट आए,  जिससे यह साफ साफ पता चलता है,  कि दोनों युवक के सेम ही टीम थे,  दोनों युवक ने ग्लेन मैक्सवेल को कप्तान  तथा डेविड कॉनवे  को अपना वॉइस कप्तान बनाया था।

image 40

अगर आप भी dream11 मे टीम लगाते हो,  और अच्छा टीम  नहीं मिल पा रहा है,  तो अभी ज्वाइन करें क्रिकेट यात्री का टेलीग्राम चैनल,  जहां पर रोजाना आपको फ्री में dream11 के टीम मिलेंगे

DISCLAIMER : इस गेम में वित्तीय जोखिम का एक तत्व शामिल है और इसकी लत लग सकती है कृपया जिम्मेदारी से और अपने स्वयं के जोखिम पर ही इसे खेलें। 

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Sachin Jaisawal

जो भी लिखता हु, नए अंदाज से खैर ये सब कुछ आपके लिए क्योंकि आपको जानकारी देना हमारा कर्तव्य नही बल्कि उत्तरदायित्व है. आपने पढ़ा, हमने लिखा क्योंकि सब कुछ फिलहाल मैं आपके लिए ही कर रहा, खैर चलिए फिर कुछ नए अंदाज में लिखते हैं..