Dream 11 Winner 23 April- आज कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 33 वा आईपीएल मैच खेला जाना था, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स ने सबसे पहले बल्लेबाजी करते हुए आईपीएल 2023 सीजन का सबसे हाईएस्ट रन बनाया,
चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 234 रन 4 विकेट के नुकसान पर बनाए, और कोलकाता नाइट राइडर्स को 235 रन का लक्ष्य दिया, कोलकाता नाइट राइडर्स ने भी काफी प्रयास किया लेकिन 20 ओवर में केवल 186 रन ही बना पाए, वह भी 8 विकेट के नुकसान पर, और आज के इस महा मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने महारत हासिल की
कौन बना करोड़पती
आज के इस महा मुकाबले में एक बिहारी ग्रुप, dream11 में 947 पॉइंट लाकर पहला स्थान ग्रहण की है, जिसके चलते यह बिहारी ग्रुप जिसका नाम Amargka super11 है, इसने dream11 में जीत लिया है 2 करोड़।
इस ग्रुप में dream11 में अभी तक कुल 28 कॉन्टेस्ट खेले हैं, जिसमें 53 पर्सेंट इनका विनिंग अनुपात है।
Amargka super11 का ड्रीम 11 टीम
इस ग्रुप के dream11 टीम पर अगर नजर डाला जाए, तो इस ग्रुपने अजिंक्य रहाणे को अपना कप्तान तथा डेविड कॉनवे को अपना उपकप्तान बनाया था।
अजिंक्य रहाणे ने 210 पॉइंट तथा डेविड कॉनवे ने 132 पॉइंट दिया, जिसके कारण यह ग्रुप सबसे ज्यादा पॉइंट हासिल कर पाई.

इस खबर तो सबसे पहले क्रिकेट यात्री ने प्रकाशित किया है, अगर आप dream11 टीम लगाते हो, और कुछ नहीं जीत पाते, तो अभी जवान करे क्रिकेट यात्री का ऑफिशियल टेलीग्राम चैनल, जहां पर रोजाना आपको मिलेगी सेफ टीम
क्रिकेट यात्री की प्रीमियम खबरें
- Viv Richards : विव रिचर्ड्स बोले – टेस्ट क्रिकेट को सहवाग ने जिंदा किया
- World Cup 2025 : महिला वनडे वर्ल्ड कप: श्रीलंका के सामने न्यूजीलैंड की चुनौती, अटापट्टू पर निगाहें
- Pat Cummins : ऑस्ट्रेलिया को झटका – पैट कमिंस का एशेज के पहले टेस्ट में खेलना संदिग्ध
- Ashes 2025 : मिशेल मार्श बोले – भारत से भिड़ंत एशेज से पहले हमारी असली परीक्षा होगी
- Bihar Cricket : 14 साल के वैभव सूर्यवंशी की बड़ी छलांग – रणजी ट्रॉफी में मिली बड़ी जिम्मेदारी