Dream 11 Winner 23 April: इस बिहारी ग्रुप ने ड्रीम 11 से जीता 2 करोड़

Dream 11 Winner 23 April- आज कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 33 वा आईपीएल मैच खेला जाना था,  जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स ने सबसे पहले बल्लेबाजी करते हुए आईपीएल 2023 सीजन का सबसे हाईएस्ट रन बनाया, 

चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में  234 रन 4 विकेट के नुकसान पर बनाए,  और कोलकाता नाइट राइडर्स को 235 रन का लक्ष्य दिया,  कोलकाता नाइट राइडर्स ने भी काफी प्रयास किया लेकिन 20 ओवर में केवल 186 रन ही बना पाए,  वह भी 8 विकेट के नुकसान पर,  और आज के इस महा मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने महारत हासिल की

कौन बना करोड़पती

आज के इस महा मुकाबले में एक बिहारी ग्रुप,  dream11 में 947 पॉइंट लाकर पहला स्थान ग्रहण की है,  जिसके चलते यह बिहारी ग्रुप जिसका नाम Amargka super11 है,  इसने dream11 में जीत लिया है 2 करोड़। 

इस ग्रुप में dream11 में अभी तक कुल 28 कॉन्टेस्ट खेले हैं,  जिसमें 53 पर्सेंट इनका विनिंग अनुपात है। 

Amargka super11 का ड्रीम 11 टीम

इस ग्रुप के dream11 टीम पर अगर नजर डाला जाए,  तो इस ग्रुपने अजिंक्य रहाणे  को अपना कप्तान तथा डेविड कॉनवे को अपना उपकप्तान बनाया था। 

अजिंक्य रहाणे ने 210 पॉइंट तथा डेविड कॉनवे  ने 132 पॉइंट दिया,  जिसके कारण यह ग्रुप सबसे ज्यादा पॉइंट हासिल कर पाई.

image 54

इस खबर तो सबसे पहले क्रिकेट यात्री ने प्रकाशित किया है,  अगर आप dream11 टीम लगाते हो,  और कुछ नहीं जीत पाते,  तो अभी जवान करे क्रिकेट यात्री का ऑफिशियल टेलीग्राम चैनल,  जहां पर रोजाना आपको मिलेगी सेफ टीम

क्रिकेट यात्री की प्रीमियम खबरें

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Sachin Jaisawal

जो भी लिखता हु, नए अंदाज से खैर ये सब कुछ आपके लिए क्योंकि आपको जानकारी देना हमारा कर्तव्य नही बल्कि उत्तरदायित्व है. आपने पढ़ा, हमने लिखा क्योंकि सब कुछ फिलहाल मैं आपके लिए ही कर रहा, खैर चलिए फिर कुछ नए अंदाज में लिखते हैं..