Dream 11 Winner 30 May- चेन्नई सुपर किंग्स की जीत ने बनाया इस ग्रुप को करोड़पती

Dream 11 Winner 30 May– आज अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस वर्सेस चेन्नई सुपर किंग्स के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया,  जिसमें सबसे पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में  4 विकेट के नुकसान पर 214 रन बनाया, 

उसके बाद बारिश होने के कारण,  इस मैच को 15 ओवर का रख दिया गया,  और चेन्नई सुपर किंग्स को 171 रन का लक्ष्य दिया गया, और चेन्नई सुपर किंग्स ने 15 ओवर में 171 रन बनाकर इस मैच को जीत लिया.

कौन बना करोड़पती

आज के इस मैच में   महाराष्ट्र का एक ग्रुप जिसका नाम शोभित जूनियर्स  है,  इस ग्रुप का टीम नंबर 15, 909.5  पॉइंट लाकर dream11 में पहला स्थान हासिल कर लिया है।  और पहले स्थान पर आने के कारण  यह ग्रुप करोड़पति बन गया

इसे भी पढ़ें- CSK vs GT Final Dream11 Prediction in Hindi, ये टीम बना के बन सकते है नंबर 1, पिच रिपोर्ट, Dream11,Team, IPL 2023

शोभित जूनियर्स की ड्रीम 11 टीम

शोभित जूनियर्स  के अगर dream11 टीम पर नजर डालें,  साईं सुदर्शन अपना कप्तान तथा M Sharma  अपना वॉइस कप्तान बनाया था,  साईं सुदर्शन ने कप्तान के पद पर 268 पॉइंट,  तथा M Sharma  ने वाईस कप्तान के पद पर 142.5 पॉइंट दिया,  जिसके चलते इस टीम का 909.5 पॉइंट हासिल हुआ

gt vs csk

क्रिकेट यात्री  dream11 प्रिडिक्शन के मामले में सबसे अच्छा वेबसाइट है,  क्रिकेट यात्री का प्रीडिक्शन  70 से 90 पर्सेंट तक सही जाता है,  और क्रिकेट यात्री का प्रीडिक्शन दो बार 100 %  सही हो चुका है.

इसलिए अगर dream11 टीम बनाते हो,  और टीम नहीं जीत पा रही है,  तो रोजाना इस वेबसाइट पर dream11 का  प्रीडिक्शन फ्री में मिलेगा।  जिसको पाने के लिए आपको टेलीग्राम चैनल ज्वाइन करना है।

इसे भी पढ़ें- IPL 2023: बारिश ने बढ़ाई Chennai Super Kings की परेशानी, दूसरी पारी में अब खेला जाएगा सिर्फ 15 ओवर का मैच

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Sachin Jaisawal

जो भी लिखता हु, नए अंदाज से खैर ये सब कुछ आपके लिए क्योंकि आपको जानकारी देना हमारा कर्तव्य नही बल्कि उत्तरदायित्व है. आपने पढ़ा, हमने लिखा क्योंकि सब कुछ फिलहाल मैं आपके लिए ही कर रहा, खैर चलिए फिर कुछ नए अंदाज में लिखते हैं..